दनकौर चेयरमैन श्रीमती राजवती देवी पत्नी जय सिंह के पुत्र दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया का लग्न सगाई समारोह भव्य रूप से दनकौर स्थित सिंघल मोरिज होम में संपन्न हुआ
Vision Live/Dankaur
दनकौर नगर चेयरमैन श्रीमती राजवती देवी के प्रतिनिधि व पुत्र दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया के लग्न सगाई समारोह में विधायक से लेकर कई राजनीतिक, सामाजिक और शिक्षा के क्षेत्र से जुडे लोगों ने शिकरत की। जिला पंचायत सदस्य जय सिंह की धर्म पत्नी श्रीमती राजवती देवी पूर्व में दनकौर की नगर चेयरमैन रही थीं। इस बार फिर यहां की यह चेयरमैन सीट अनुसूचित जाति वर्ग की महिला के लिए आरक्षित हुई तो चुनाव की कमान जिला पंचायत सदस्य जय सिंह के पुत्र दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया ने संभाली।
सपा से पाला बदल कर भाजपा का दामन थामा और वर्ष 2023 के नगर निकाय चुनावों में एक बार फिर पूर्व चेयरमैन श्रीमती राजवती देवी पत्नी जय सिंह जिला पंचायत सदस्य ने दावेदारी ठोंकी। चुनावी नैया पार लगाते हुए दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया ने चेयरमैन मां को कुर्सी सौंपी। दनकौर के लिए यह पहली बार एक इतिहास बना कि दूसरी बार यदि कोई चेयरमैन बना तो वह हैं श्रीमती राजवती देवी पत्नी जय सिंह जिला पंचायत सदस्य। नगर चेयरमैन राजवती देवी के इकलौते पुत्र दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया ने यह काम बेहद युवा अवस्था में ही कर दिखाया। नगर चेयरमैन श्रीमती राजवती देवी पत्नी जय सिंह के पुत्र दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया का लग्न सगाई समारोह भव्य रूप से दनकौर स्थित सिंघल मोरिज होम में संपन्न हुआ।
जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष मास्टर धनीराम नागर, बसपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सतवीर नागर,संदीप जैन दनकौर व्यापार मंडल महामंत्री, सांसद प्रतिनिधि सोनू वर्मा, समाजसेवी सुल्तान नागर, भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनिल गोयल, भाजपा मंडल महामंत्री राजेंद्र योगी, जगदीश अग्रवाल नगर सभासद समेत कई राजनीतिक,समाजिक और शिक्षा के क्षेत्र से जुडे हुए लोगों ने शिकरत की।