मतदाता सूचियों का प्रकाशन करने के तत्काल बाद ही चुनाव की तारीखें भी तय कर दी जाएंगी
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कलक्ट्रेट सूरजपुर गौतमबुद्धनगर के चुनाव का डंका बज गया है। चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द ही होने जा रहा है। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कलक्ट्रेट सूरजपुर गौतमबुद्धनगर कुछ समय से दो खेमों के बीच बंटी हुई थीं। इसमें एक खेमे का बार अध्यक्ष विनोद भाटी, सचिव हेमेंत शर्मा एडवोकेट और दूसरे खेमे का बार अध्यक्ष राजकुमार नागर और सचिव सतवीर सिंह रहे हैं। कुछ समय पूर्व दूसरे खेमे के बार अध्यक्ष राजकुमार नागर एडवोकेट का असामायिक दुखद निधन हो चुका है। गत 04 जुलाई-2024 को एक आम सभा की बैठक आहूत करते हुए चले आ रहे गतिरोध का दूर कर लिया गया है।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कलक्ट्रेट सूरजपुर की संपन्न हुई आम सभा की बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता शिवराज सिंह नागर ने की और संचालन योगेंद्र भूषण एडवोकेट ने किया। बैठक में गिले शिकवे दूर कराते हुए चुनाव कराए जाने का फैसला लिया गया है। इस सप्ताह ही चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाना तय माना जा रहा है। चुनाव कराए जाने के लिए एल्डर्स कमेटी का गठन भी कर लिया गया है। वरिष्ठ अधिवक्ता कुंवर सलीम अख्तर की अध्यक्षता में एल्डर्स कमेटी आसित्व में आ चुकी है। एल्डर्स कमेटी के सदस्यों के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष बाबू, बलराज भाटी, बिजेंद्र कुमार शर्मा और अनिल भाटी एडवोकेट शामिल किए गए हैं। सूत्र बता रहे हैं कि मतदाता सूची चस्पा किए जाने के बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। एल्डर्स कमेटी से जानकारी मिली है कि आगामी 08 जुलाई-2024 को मतदाता सूचियों का प्रकाशन करने के तत्काल बाद ही चुनाव की तारीखें भी तय कर दी जाएंगी। चुनावी उद्घोष हो जाने से बार अध्यक्ष, सचिव,कोषाध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के प्रत्याशियों ने चहलकदमी तेज कर दी है।