पेयजल की आपूर्ति :- कनरसा गांव में नलकूप का काम शुरू

नलकूप का काम शुरू
नलकूप का काम शुरू
पेजयल की आपूर्ति खुद के नलकूप के जरिए
पेजयल की आपूर्ति खुद के नलकूप के जरिए

पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नौरत्न सिंह ने ’’विजन लाइव’ को बताया कि आज गांव कनरसावासियों के लिए बहुत ही खुशी का दिन है कि पेयजल आपूर्ति गांव में लगे नलकूप से हो, किया गया अथक प्रयास रंग लाया

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के कनरसा गांव मेंं अब पेजयल की आपूर्ति खुद के नलकूप के जरिए होगी। कनरसा गांव में पेयजल की आपूर्ति के लिए नलकूप का काम शुरू हो गया है। पहले दूसरे गांव कनारसी में बने नलकूप से पेजयल की आपूर्ति की जाती थी और जिससे पानी का प्रेशर कम होने की शिकायत आती रहती थी। खुद का नलकूप कनरसा गांव में बनाए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। जलनिगम द्वारा सीधे नलकूप के जरिए पेयजल की आपूर्ति किए जाने की परियोजना के तहत नलकूप बनाया जा रहा है। अंबेडकर समाज पार्टी से खुर्जा लोकसभा क्षेत्र से सासंद का चुनाव लड चुके कनरसा गांव निवासी नौरत्न सिंह नलकूप बनाए जाने की मांग लंबे समय से करते चले आ रहे हैं।

नलकूप बनाए जाने की मांग
नलकूप बनाए जाने की मांग
नलकूप बनाए जाने
नलकूप बनाए जाने
नौरत्न सिंह
नौरत्न सिंह

पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नौरत्न सिंह ने ’’विजन लाइव’’ को बताया कि आज गांव कनरसावासियों के लिए बहुत ही खुशी का दिन है कि पेयजल आपूर्ति गांव में लगे नलकूप से हो, किया गया अथक प्रयास रंग लाया। उन्होंने बताया कि गांव कनरसा में जल निगम व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा पीने के पानी की सप्लाई के लिए ट्यूबेल (नल कूप) का कार्य शुरु होने जा रहा है और बोर करने के लिए मशीन आ चुकी है। इससे पूरे गांववासियों में एक खुशी का माहौल बन रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×