दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में जनपद में 15 जून से 20 जून 2024 तक आयोजित किया जा रहा है,योग सप्ताह
योग सप्ताह के तीसरे दिन तहसील सदर एवं ब्लॉक बिसरख में कराया गया योगाभ्यास
योग प्रशिक्षकों ने लोगों को कराया योगाभ्यास, योग से होने वाले लाभों से कराया परिचित
18 जून 2024 को जिला कारागार एवं पीएसी सूरजपुर में कराया जाएगा योगाभ्यास
Vision Live/Greater Noida
आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में “योग स्वयम् और समाज के लिए” थीम पर आधारित दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 के उपलक्ष में 15 जून से 20 जून 2024 तक योग सप्ताह मनाया जा रहा है।
इसी श्रृंखला में आज योग सप्ताह के तीसरे दिन तहसील सदर व ब्लॉक बिसरख में आयुष विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, योग संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा आम जनमानस की उपस्थिति में योगाभ्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ। योग प्रशिक्षकों द्वारा काॅमन योग प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कराया गया तथा संवाद के माध्यम से योग से होने वाले लाभों से परिचित भी कराया।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार केम ने बताया कि इसी प्रकार 18 जून 2024 को प्रातः 6:00 बजे से 7:00 तक जिला कारागार एवं पीएसी सूरजपुर में भी योग सप्ताह के तहत योगाभ्यास कराया जाएगा।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।