आइसक्रीम पर छापे:-17 आइसक्रीम के नमूने लिए

 

आइसक्रीम की गुणवत्ता परीक्षण हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा चलाया गया विशेष अभियान

विशेष अभियान के दौरान विभिन्न ब्रांड के कुल 17 आइसक्रीम के नमूने जांच हेतु किए संग्रहित

Vision Live/Greater Noida

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा का निर्देशों के क्रम में जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारीगण विशेष अभियान संचालित कर अपनी कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं। इसी श्रृंखला में सहायक आयुक्त खाद्य।। अर्चना धीरान ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिवसों में मुख्य खाद्य सुरक्षा आधिकारी अक्षय गोयल के नेतृत्व में आईस क्रीम की गुणवत्ता परीक्षण हेतु विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें विभिन्न ब्रांड की आईस क्रीम के कुल 17 नमूने जांच हेतु संग्रहित किए गए। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर पी गुप्ता द्वारा सदरपुर सेक्टर-45 स्थित प्रतिष्ठान वालको क्यू एस आर कंपनी प्राईवेट से निक ब्रांड मिक्स बेरीज एवं अल्फोंसो आम आईस क्रीम का नमूना, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम नरेश ने सेक्टर-18 स्थित डी एल एफ मॉल स्थित फर्म निरूलाज से जफरानी बादाम पिस्ता और कुकीज़ एंड क्रीम आईस क्रीम तथा मेसर्स दिशा होटल्स प्राईवेट लिमिटेड से जेलेटो स्ट्रॉबेरी एवं कैंडी फ्लॉफ जेलेटो आईस क्रीम बलूटो ब्रांड का नमूना जांच हेतु संग्रहित किया। साथ ही फर्म कोको कैफे की शिकायत मिलने पर उसे नोटिस दिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय बहादुर ने जेवर स्थित मेसर्स राजपूत खान एंटरप्राइज से मदर डेयरी ब्रांड आईस क्रीम तथा श्री राम एंटरप्राइजेज से वाडीलाल ब्रांड आईस क्रीम का नमूना, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विशाल गुप्ता ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गैलेरिया गौर सिटी से आमूल पार्लर आईस क्रीम तथा श्याम सेल्स से नमस्ते इंडिया और गिन्निस ब्रांड आईस क्रीम तथा ब्लू सफायर स्थित मोर हाइपर मार्ट तथा गौर सिटी २ स्थित फूड कैफे की हाईजीन संबंधित शिकायत मिलने पर उनको नोटिस जारी किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश ने सेक्टर-4 स्थित फर्म मेसर्स ब्लिंक इट से गोल्डन चॉकलेटआईस क्रीम तथा मालबरी आईस क्रीम एवं सेक्टर-62 स्थित ज्ञानी से बबलगम आईस क्रीम का नमूना जांच हेतु लिया। इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा अधिकारी नेहा ने बीटा प्लाजा से निरूलस से वनीला आईस एवं बर्गर किंग ओमेक्स मॉल से मांगो सन्डे आईस क्रीम तथा बास्किन रॉबिंस अल्फा १ से डच चॉकलेट आईस क्रीम एवं ब्लू बेरीज जांच हेतु लिया गया। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में बिक रहे लगभग सभी नामी ब्रांडों के आईस क्रीम के नमूनों को जांच हेतु लिया गया। सभी सैंपल जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला प्रेषित किये जा रहे है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×