ऐतिहासिक बाराही मेला-2024 के छठवें दिन शनिवार को अपार भीड उमडी

बाराही मेला
बाराही मेला

प्राचीनकालीन ऐतिहासिक बाराही मेला-2024 के छठवें दिन शनिवार को अपार भीड उमडी

उंट की सवारी
उंट की सवारी

नगाडा पार्टी और उंट की सवारी भी मेले का प्रमुख आकर्षण का केंद्र बनी

पायल चौधरी
पायल चौधरी
अंजलि शर्मा, प्रवीन बैंसला
अंजलि शर्मा, प्रवीन बैंसला

संध्या चौधरी ने शिव मंदिर सेवा समिति के महासचिव ओमवीर बैंसला से रचित बाराही माता पर आधारित मल्हार —- अरी चेत्र महीना, री बहना, मेला लगा सी, री बहना आई है पूरणमासी, दर्शन को आंखे प्यासीं, चलो बाराही माता धाम को…………. प्रस्तुत करते हुए खूब वाहवाही लूटी

 

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर

सूरजपुर में चल रहे प्राचीनकालीन ऐतिहासिक बाराही मेला-2024 के छठवें दिन शनिवार को अपार भीड उमड रही है। बाराही मेले में लगे मीना बाजार में महिलाएं जरूरत के सामान की खरीद्दारी करती हुई दिखाई दी। जब कि मनोरंजन को लेकर लोग जादू, नट कला, सर्कस, हंसी घर और झूलों की ओर उमड पडे। हलुवा परांठा, खजला और छोले भटूरे की दुकानों पर खास व्यंजनों का लुत्फ उठाते हुए दिखाई दिए। बाराही मेले के लोक कला सांस्कृतिक मंच पर बीन तुंबा पार्टी और राजस्थान से आए लोक कलाकारों का खास नृत्य भी लोगों का मनमोह रहा है। चौपाल यानी बैठक पर हुक्का रई, सबसे बडी खाट, बैलगाडी और मिट्टी के बर्तनों की लगी दुकान लोगो का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। नगाडा पार्टी और उंट की सवारी भी मेले का प्रमुख आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। प्रति दिन की भांति बाराही मेले के सर्वोत्तम संस्कृति मंच से रात्रिकालीन कार्यक्रमों की शुरूआत सरस्वती वंदना और आरती के साथ हुई। राधे स्नेह विद्या निकेतन स्कूल के बच्चों ने गीत संगीत और नृत्य की प्रस्तुति देते हुए लोगों का मन मोह लिया। रविंद्र बैंसला, संध्या चौधरी एंड पार्टी के कलाकारों अंजलि शर्मा, प्रवीन बैंसला, जनकराज और उदयवीर बैंसला, बलेराम भाटी ने एक से बढकर प्रस्तुतियां देते हुए लोगों का मनमोह लिया।

लोगों का मनमोह लिया
लोगों का मनमोह लिया
संध्या चौधरी
संध्या चौधरी

संध्या चौधरी ने शिव मंदिर सेवा समिति के महासचिव ओमवीर बैंसला से रचित बाराही माता पर आधारित मल्हार —- अरी चेत्र महीना, री बहना, मेला लगा सी, री बहना आई है पूरणमासी, दर्शन को आंखे प्यासीं, चलो बाराही माता धाम को…………. प्रस्तुत करते हुए खूब वाहवाही लूटी। अंजलि शर्मा और प्रवीन बैंसला ने नरसी भात प्रंसग से– भातई बनके आया, तने शर्मा नही आई…… और रविंद्र बैंसला व प्रवीन बैंसला ने भृतहरि किस्से से विक्रम- भृतहरि संवाद पर रागनी प्रस्तुत की। रविंद्र बैंसला और संध्या चौधरी ने सत्यवान सवित्री के किस्से से– अरे प्राण पति आज बता हाथ कांप रहे तेरे….. और उदयवीर बैंसला व जनकराज ने रंडुवा और बहूवाला किस्से से सवाल जवाब की रागनी प्रस्तुत करते हुए खूब वाहवाही लूटी। पायल चौधरी ने नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देते हुए खूब धमाल मचाया। संध्या चौधरी ने नल दमयंती के किस्से से और अंजलि शर्मा, बलेराम भाटी ने महाभारत के किस्से रागनी प्रस्तुत करते हुए खूब तालियां बटोरीं। अंत में पायल चौधरी और दुर्गा राजस्थानी के बीच विशेष नृत्य की प्रस्तुति हुई। शिव मंदिर सेवा समिति की ओर रागनी कलाकारों का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। रात्रिकालीन इस कार्यक्रम का समापन प्रति दिन भांति हुनमान चलीसा के पाठ के साथ हुआ।

स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत
स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत
नगाडा पार्टी
नगाडा पार्टी

मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा ने बताया कि कल दिनांक 29 अप्रैल-2024, सोमवार की सांय हरियाणा और राजस्थान के कलाकारों तथा जे.एस. कान्वेंट स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। जब कि रात्रिकालीन रागनियों के रंगारंग कार्यक्रमों में केशव गुर्जर, शिवानी एंड पार्टी के पूजा शर्मा, राहुल बालियान, डिंपल चौधरी, कविता चौधरी, बिट्टू भाटी, मोहित भाटी, अभिषेक मावी आदि कलाकार खास प्रस्तुतियां देंगे।

स्वागत किया
स्वागत किया
हुनमान चलीसा के पाठ
हुनमान चलीसा के पाठ

इस मौके पर शिव मंदिर मेला समिति के अध्यक्ष धर्मपाल भाटी, महासचिव ओमवीर बैंसला, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल, मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा और सुनील देवधर, विनोद कौंडली, अनिल भाटी, पवन जिंदल, ज्ञानेंद्र देवधर, लीलू भगतजी, अवनीश सक्सैना उर्फ सोनू भैया आदि मेला समिति के पदाधिकारी और गणमान्यजन उपस्थित रहे।

 

विशेष :….

प्राचीनकालीन बाराही मेला-2024 को लेकर सुरक्षा इंतजाम चाक चौंबद

सूरजपुर में चल रहे ऐतिहासिक प्राचीकालीन बाराही मेला-2024 को सुरक्षा की दृष्टि से 14 ड्यूटी प्वाइंट में बाटा गया है। बाराही मेले की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था पर गौर करें तो 40 पुलिसकर्मी पल पल पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। इन 14 पुलिसकर्मियों में दरोगा, महिला दरोगा, सिपाही, महिला सिपाही 14 ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात हैं। हर ड्यूटी प्वाइंट पर 4 पुलिसकर्मी मुस्तैद हैं। बाराही मेले की इस आंतरिक सुरक्षा के लिए 20 पुलिस सब इंस्पेक्टर और 14 महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर व पुलिस कास्टेबिल तैनात हैं। बाराही मेले में प्रभारी के तौर पर पुलिस सब इंस्पेक्टर गायत्री चौधरी मुस्तैद हैं।

बाराही मेले
बाराही मेले

एसएचओ सूरजपुर पुष्पराज सिंह के अलावा एसीपी सुमित शुक्ला, एडीसीपी हृदेश कठेरिया और डीसीपी सुनिति सिंह भी बराबर गश्त कर रही हैं। एसएचओ सूरजपुर पुष्पराज सिंह के मुताबिक पुलिस की इस आतंरिक सुरक्षा व्यवस्था के अलावा पुलिस की कई गश्त की टीमें बनी हुई है तो लगातार मेले प्रांगण की गश्त में मुस्तैद हैं। फायर बिग्रेड की टीमों के अलावा डेढ सेक्शन पीएसी भी तैनात की गई है। बाराही मेला-2024 चौकी प्रभारी गायत्री चौधरी ने बताया कि 14 ड्यूटी प्वाइंट पर पुलिस बल तैनात है और साथ ही पूरे मेले प्रांगण में 14 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि  बाराही मेले में अब भीड बढ रही है, लोग आए और मेले में मनोरंजन का लाभ उठाएं, लेकिन किसी को भी कानून हाथ में लेने की कतई छूट नही दी जाएगी।

जनसैलाब
जनसैलाब

शिव मंदिर मेला समिति के अध्यक्ष प्रधान धर्मपाल भाटी ने बताया कि बाराही मेले में अब जनसैलाब उमड रहा है। मीना बाजार में महिलाओं की खरीद्दारी बढ रही है। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर बनाए हुए है। शिव मंदिर सेवा समिति के महासचिव ओमवीर बैंसला ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की ओर बाराही मेले को 14 प्वाइंटों में बाटा गया है। जनसैलाब लगातार उमड रहा है, भीड बढेगी और फिर इन सुरक्षा प्वाइंटों को 14 से बढा कर 18 तक किया जा सकेगा। हर सुरक्षा प्वाइंट पर एक दरोगा और सिपाही तैनात हैं। महिला दरोगाओं  और सिपाहियों को तैनात किया  गया है। शिव मंदिर सेवा समिति के कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल ने बताया कि मेले में भीड लगातार बढ रही है, लोक कला संस्कृति मंच, तालाब, चौपाल, मीना बाजार  और झूले आदि स्थानों पर विशेष सुरक्षा केंद्र सृजित किए जाने की जरूरत है जहां महिला दरोगा और सिपाहियों को तैनात किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×