पहला दिन रात्रिकालीन कार्यक्रमः-सूरजपुर में प्राचीनकालीन ऐतिहासिक बाराही मेला-2024-विशाल भजन संध्या में कलाकारों ने लोगों को एक से बढ कर एक भजनों की प्रस्तुति देते हुए भक्ति रस से सराबोर कर दिया
शिव मंदिर बाराही मेला समिति के महासचिव ओमवीर बैंसला ने अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर आधारित- हुई अयोध्या जग मग चारों ही धाम के आने से, अभिलाषा पूरी हुई श्रीराम के आने से…….. भजन प्रस्तुत करते हुए श्रोताओे की खूब वाहवाही लूटी
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर
सूरजपुर में ऐतिहासिक प्राचीनकालीन बाराही मेला-2024 प्रति वर्ष की भांति इस बार भी 22 अप्रैल-2024, दिन सोमवार से शुरू हो गया है। 22 अप्रैल-2024, दिन सोमवार की सांय सरस्वती वंदना और आरती के साथ रात्रिकालीन कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ। बाराही मेला-2024 के पहले दिन सोमवार को विशाल भजन संध्या में कलाकारों ने लोगों को एक से बढ कर एक भजनों की प्रस्तुति देते हुए भक्ति रस से सराबोर कर दिया। धर्मवीर एंड पार्टी सूरजपुर, डा0 हरवीर शर्मा, राजवीर शर्मा एंड पार्टी व ओमवीर बैंसला एंड पार्टी के कलाकारों ने बाबा मोहन राम, श्याम सांवरिया, अयोध्या धाम आदि प्रसंगों से एक से बढ कर एक भजन प्रस्तुत करते हुए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और जमकर तालियां बटोरीं। धर्मवीर भाटी और ओमवीर नागर की जोडी ने गुरू के समान नही, कोई भी महान नही….. और बाबा मैया पडी है पाछे…… भजनों की प्रस्तुति देते हुए श्रोताओें को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। नरेंद्र शर्मा ने किस्मत बन जाए मेरी तेरे ही नाम से…….. भजन प्रस्तुत किया। शिव मंदिर बाराही मेला समिति के महासचिव ओमवीर बैंसला ने अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर आधारित- हुई अयोध्या जग मग चारों ही धाम के आने से, अभिलाषा पूरी हुई श्रीराम के आने से…….. भजन प्रस्तुत करते हुए श्रोताओे की खूब वाहवाही लूटी। मास्टर राजपाल शर्मा ने- तेरे दर पर आया श्याम रे, हे मैने छोड दिया घर बार….. भजन प्रस्तुत किया। बाल कलाकार सोहित शर्मा ने- अरी वो तो ग्वालों की ओर रंग डाल गईयो सावरिंया……. भजन प्रस्तुत करते हुए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। डा0 हरवीर शर्मा और यादराम महाश्य आदि कलाकारों ने भी अलग अलग प्रंसगों से भजनों की प्रस्तुति दी।
मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा ने बताया कि कल दिनांक 24 अप्रैल-2024, दिन बुद्धवार को राजस्थान के लोक कलाकारों द्वारा लोक संस्कृति मंच पर गीत संगीत और नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। जब कि संस्कृति मंच से ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल सूरजपुर के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। रागनियों के रंगारंग कार्यक्रम में हरेंद्र नागर, दीपा चौधरी एंड पार्टी के कलाकारों में पिंकी शर्मा, डॉली शर्मा, कर्मवीर बैंसला, कशिश चौधरी, राहुल अवाना और गजेंद्र दौसा अपनी खास प्रस्तुतियां देंगे। इस मौके पर शिव मंदिर मेला समिति के अध्यक्ष धर्मपाल भाटी, महासचिव ओमवीर बैंसला, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल, मीडिया प्रभारी मूलंचद शर्मा और सतपाल शर्मा एडवोकेट, सुभाष शर्मा जिंस वाले, धर्मवीर तंवर, महाराज सिंह उर्फ पप्पू, हरिकिशन, ब्रहम सिंह नागर, हरीश नागर, राजपाल भडाना, अनिल कपासिया, विनोद सिकंद्राबादी, भीम खारी, रवि भाटी, राजवीर शर्मा, केडी गुर्जर, अनिल भाटी आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।