ग्रेटर नोएडा के इन पंपों पर करीब 700 ऑपरेटर कार्यरत हैं और जिनके हकों पर ठेकेदार खुला डाका डाल रहे हैं, अब यह ठेकेदारों की खुली मनमानी नही चलेगी और पंप ऑपरेटर अपना हक पा कर ही दम लेंगेः पंप ऑपरेटर
पंप ऑपरेटर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे और मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सीईओ रवि कुमार एनजी को सौंपा
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा शहर के पंपों पर कार्यरत ऑपरेटर ठेकेदारांं की मनमानी की खासे तंग आ गए है। बुद्धवार को यह आक्रोशित पंप ऑपरेटर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे और मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सीईओ रवि कुमार एनजी को सौंपा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने पंप ऑपरेटरों के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की और शीघ्र ही उनकी समस्याआेंं को हल किए जाने का आश्वासन दिया।
धरने को संबोधित करते हुए प्रदर्शनकारी पंप ऑपरेटरों ने कहा कि ग्रेटर नोएडा शहर के इन पंपों पर वे करीब 20-25 वर्षो से कार्यरत हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में सभी विभागों के कर्मचारियों को जैम पोर्टल पर पंजीकृत कर दिया गया है। जब कि जल विभाग के इन कर्मचारियों को जैम पोर्टल पर पंजीकृत नही किया गया है। शासन के आदेश हैं कि सभी पुराने अस्थायी कर्मचारियांं को भी जैम पोर्टल पर पंजीकृत किया जाए। यहां शासन के आदेश की अवहेलना की जा रही है। इसका फायदा उठाते हुए ठेकेदार शोषण और उत्पीडन में किए जाने में लगे हुए हैं। ठेकेदारों की मनमानी इस कदर बढ गई है कि वेतन 17,000 की बजाय सिर्फ 13300 ही दिया जा रहा है। वेतन 13300 प्रतिमाह की बात मान भी ली जाए तो हर महीने की बजाय 7-8 महीने बाद दिया जाता है और उसमें भी 8- से 10 हजार रूपये तक की कटौती कर दी जाती है। गरीब पंप ऑपरेटरों की जेब काट कर ठेकेदार मालामाल होते जा रहे हैं। पंप ऑपरेटरों ने यह भी है कि साप्ताहिक छुट्टी कोई नही मिलती है। यदि पंप ऑपरेटरों के घर परिवार में कोई हारी बीमारी हो भी जाती है तो ठेकेदार पूरे 15 दिन का वेतन काट देने तक की धमकी देते हैं।
ग्रेटर नोएडा के इन पंपों पर करीब 700 ऑपरेटर कार्यरत हैं और जिनके हकों पर ठेकेदार खुला डाका डाल रहे हैं। अब यह ठेकेदारों की खुली मनमानी नही चलेगी और पंप ऑपरेटर अपना हक पा कर ही दम लेंगे। पंप ऑपरेटरों ने मांग पत्र ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी को सौंपा। सीईओ ने पंप ऑपरेटरों के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वेतन विसंगतियों को शीघ्र ही दूर कराते हुए उनकी समस्याओं को हल कराया जाएगा।