बिलासपुर चेयरमैन श्रीमती लता चौधरी के पति व प्रतिनिधि संजय सिंह उर्फ संजय भैया तुगलपुर का जन्म दिन केक काट कर धूमधाम से मनाया
बिलासपुर स्थित एचएस गार्डन में गौतमबुद्धनगर दीवानी एंव फौजदारी बार एसोसिएशन की वार्षिकी 2023-24 के लिए चुन कर आई एडवोकेट उमेश भाटी की नई बार कार्यकारणी का स्वागत और अभिनंदन किया गया
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा
बिलासपुर स्थित एचएस गार्डन में गौतमबुद्धनगर दीवानी एंव फौजदारी बार एसोसिएशन की वार्षिकी 2023-24 के लिए चुन कर आई एडवोकेट उमेश भाटी की नई बार कार्यकारणी का स्वागत और अभिनंदन किया गया।
साथ ही बिलासपुर चेयरमैन श्रीमती लता चौधरी के पति व प्रतिनिधि संजय सिंह उर्फ संजय भैया तुगलपुर का जन्म दिन केक काट कर धूमधाम से मनाया गया। गौतमबुद्धनगर दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश भाटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार एडवोकेट, कनिष्क उपाध्यक्ष सीमा चौहान एडवोकेट, कोषाध्यक्ष मोहन मावी एडवोकेट, सहसचिव प्रशासनिक रोहित करन एडवोकेट, सांस्कृतिक सचिव ज्योति भाटी एडवोकेट, पुस्तकालय नीतू सिंह एडवोकेट का माल्यापर्ण और शॉल ओढा कर स्वागत किया गया। उधर बिलासपुर चेयरैन श्रीमती लता चौधरी के पति व प्रतिनिधि संजय सिंह उर्फ संजय भैया तुगलपुर का जन्म दिन केके काट कर बडे धूमधाम से मनाया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के तौर पर नए बार अध्यक्ष उमेश भाटी एडवोकेट ने शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि न बंदूक से न तोप से और न ही लाठी से बल्कि कलम से आगे बढिए। यदि शिक्षा प्राप्त करोगे तो संस्कार पैदा होंगे और फिर हाथ में कलम होगी। कलम ही सब तालों की चाबी है। कलम से इंसाफ भी मिलेगा और फिर तरक्की के रास्ते भी खुलेंगे।
बिलासपुर चेयरमैन पति व प्रतिनिधि संजय सिंह उर्फ संजय भैया तुगलपुर ने कहा कि बिलासपुर ग्रेटर नोएडा शहर का एक प्रमुख ऐतिहासिक कसबा है। बिलासपुर को एक आदर्श शहर बनाना मूल उद्देश्य है और इस सपने को साकार किया जाना पहली प्राथकिता है। वक्ताओं में वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार एडवोकेट, कनिष्क उपाध्यक्ष सीमा चौहान एडवोकेट, कोषाध्यक्ष मोहन मावी एडवोकेट, सहसचिव प्रशासनिक रोहित करन एडवोकेट, सांस्कृतिक सचिव ज्योति भाटी एडवोकेट, पुस्तकालय नीतू सिंह एडवोकेट और रवि सिंह चेची एडवोकेट ने भी अपने विचार व्यक्त किए।