फिर चुनाव की रणभेरी बज चुकी है, जिसमें दो पैनल चुनाव मैदान में हैं
पवन नागर पैनल प्रत्याशियों ने मुद्दे और प्राथमिकताएं गिनाते हुए सेक्टर के विकास का संकल्प जताया
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गामा-2, ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा-2 में आरडब्ल्यूए चुनाव की सरगर्मी शुरू हो गई हैं। यहां आरडब्ल्यूए कार्यकारणी का कार्यकाल पूरे पांच साल का होता है। वर्ष 2009 में पहले आरडब्ल्यूए अध्यक्ष विरेंद्र रौंसा बने और फिर वर्ष 2014 में चुनाव हुए जिसमें भी विरेंद्र रौंसा अध्यक्ष बने। वर्ष 2019 के बाद का कार्यकाल विवादों के बीच घिरा रहा। इस बार फिर चुनाव की रणभेरी बज चुकी है, जिसमें दो पैनल चुनाव मैदान में हैं। इनमें एक पवन नागर और दूसरा जगत भाटी का चुनावी घोडे दौडने में लग गए हैं। पवन नागर पैनल में अध्यक्ष पद के लिए खुद पवन नागर, महासचिव पद के लिए गजेंद्र सिंह रिटायर्ड एलआईयू सब इंस्पेक्टर और कोषाध्यक्ष पद के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से रिटायर्ड टीएन पांडेय चुनाव मैदान में आ डटे हैं। वहीं जगत भाटी पैनल से अध्यक्ष पद के लिए खुद जगत भाटी, महासचिव पद के लिए जयनाथ पांडेय और कोषाध्यक्ष पद के लिए संगीता सिंह चुनाव मैदान में कूद गए हैं। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के एके सिंह को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। यहां चुनाव आगामी 24 दिसंबर-2023 को संपन्न कराए जाएंगे।
पवन नागर पैनल से अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी पवन नागर, महासचिव पद के लिए प्रत्याशी गजेंद्र सिंह और कोषाध्यष पद के लिए प्रत्याशी टीएन पांडेय ने मुद्दे और प्राथमिकताएं गिनाते हुए ’’विजन लाइव’’ के साथ बातचीत में समूचे सेक्टर के विकास का सकंल्प जताया है। उन्होंने साफ किया है कि सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरे, कम्यूनिटी सेंटर में लाईब्रेरी, पार्को का सौंदर्यकरण कराते हुए बेहतर रखरखाव, ग्रीन बैल्टों में पेडों की छटाई और नए पौधे, सेक्टर से बाहर बनी सर्विस रोड को सुविधाजनक आदि कई कार्य कराते हुए पूरे सेक्टर का विकास कराया जाना प्राथमिकताआेंं में होगा।