ग्रामीणों के इस अनूठे धरना प्रदर्शन के चलते हुए नोएडा दादरी मैन रोड पर लंबा जाम लग गया और वाहनों की लंबी कतारें लगना शुरू हो गईं
गांव का बुनियादी विकास और साफ सफाई, दादरी सूरजपुर रोड पर स्पीड ब्रेकर आदि 10 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीणों ने पहले ही धरना प्रदर्शन का ऐलान शुरू कर दिया था :सुखवीर सिंह आर्य
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के तिलपता कर्णवास के गांव के ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं और विकास न किए जाने के मुद्दे को लेकर सुबह ही धरने पर बैठ गए और बीच सडक पर शांति पाठ कर यज्ञ शुरू कर दिया। पुलिस प्रशासन और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अफसरों के गैर जिम्मेदार रवैय के चलते हुए सडक हादसों में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए बीच सडक पर वैदिक मंत्रोचार के साथ आहूतियां देने का दौर शुरू हो गया। ग्रामीणों के इस अनूठे धरना प्रदर्शन के चलते हुए नोएडा दादरी मैन रोड पर लंबा जाम लग गया और वाहनों की लंबी कतारें लगना शुरू हो गईं। पुलिस और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अफसर ग्रामीणों के इस अनूठे धरना प्रदर्शन के चलते हुए अचानक सकते में आ गए और उनके पैरों तले से जमीन खिसकनी शुरू हो गई। गांव का बुनियादी विकास और साफ सफाई, दादरी सूरजपुर रोड पर स्पीड ब्रेकर आदि 10 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीणों ने पहले ही धरना प्रदर्शन का ऐलान शुरू कर दिया था। इससे पहले भी ग्रामीणों की ओर से डीएम, पुलिस और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अफसरों को लगतार मांग पत्र दिए जाते रहे हैं। गांव निवासी व प्रमुख समाज सेवी सुखवीर सिंह आर्य ने बताया कि तिलपता कर्णवास गांव ग्रेटर नोएडा का प्रमुख और महत्वूर्ण गांव है। गांव के बीच से होकर नोएडा दादरी मैन रोड गुजर रहा है जिस पर इनलैंड कंटेनर डिपो है जहां भारी वाहन यमदूत की तरह दनदनाते हुए गुजरते है। स्पीड ब्रेकर नही है और हादसों में कितने ही लोग अपनी जान गवां चुके है। इन हादसो मेंं जान गवाने वालों की आत्मा की शांति के लिए दादरी नोएडा रोड पर वैदिक मंत्रोचार के साथ हवन यज्ञ किया और उनकी शांति के लिए प्रार्थना की गई। उन्होंने ने बताया कि धरना चल रहा था और बीच रोड पर शांति पाठ यानी यज्ञ कर आहंतियां दी जा रही थी और दूसरी ओर पुलिस और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अफसर मांगे पूरा कराने का आश्वासन देते हुए धरना प्रदर्शन को खत्म किए जाने को लेकर अनुय विनय कर रहे थे। ग्रामीणों ने इन अफसरों से भी कहा कि वह भी यज्ञ मेंं आहूति दें। इस पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अफसर इंद्र प्रकाश समेत कई अफसरों ने भी यज्ञ में आहूति दी।
आखिर में गांव के बुनियादी विकास और सभी ज्वलंत समस्याओं के हल के लिए आश्वासन मिला तो 10 सूत्री मांग पत्र ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के नोडल अफसर इंदु प्रकाश को सौंपा। इस मौके पर प्रमुख समाजसेवी सुखवीर सिंह आर्य, रहीशराम भाटी, संजय भाटी, सुदेश कुमार, इंद्रपाल, प्रेमराज भगतजी, आदेश भाटी, कूडे सिंह, लोकेंद्र कुमार, राहुल चौधरी, जगदीश भाटी, आस मौहम्मद, हकीम खान, पुष्पेंद्र, ज्ञानचंद, सचिन, दुष्यंत, मिंटी खारी आदि सैकडों की संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।