हाऊस ऑफ मैथिली के स्टाॅल पर हैंड पेंटेड मैक्सी ड्रेस व लेहंगा देखने को लगी लोगों की भीड
Vision Live/New Delhi
दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में बिहार पवेलियन के स्टॉल पर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली। लोगों को यहां पर हैंड पेंटेड मैक्सी ड्रेस व लेहंगा काफी लुभा रहा है । बिहार पवेलियन में पूर्णिया की अपनी और बिहार की पहली फैशन ई कॉमर्स कंपनी हाउस ऑफ मैथिली के प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ती जा रही है। हाउस ऑफ मैथिली के हैंडलूम कॉटन प्रॉडक्ट्स सबके आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, इन प्रोडक्ट्स को पूर्णिया की ही महिला कारीगरों ने ही तैयार किया है I प्रगति मैदान में 27 नवंबर तक चलने वाले भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के कई और देशों के चुनिंदा और उत्कृष्ट उत्पाद प्रदर्शित किए जा रहे है, इस बार मेले में सहयोगी राज्य की भूमिका में बिहार भी शामिल है, जहां बिहार के 50 से ज्यादा कलाकार और कारीगर अपने अपने उत्पादों को प्रदर्शित कर रहे हैं।
बिहार पवेलियन में पूर्णिया की स्टार्टअप कंपनी हाउस ऑफ मैथिली को भी इस मेले में स्टार्टअप स्कीम के तहत अपने अनोखे और बेहतरीन उत्पाद के साथ जगह दी गई है। हाउस ऑफ मैथिली के स्टाल पर ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली, हाउस ऑफ मैथिली के संस्थापक मनीष रंजन बताया कि हाऊस ऑफ मैथिली बिहार के पूर्णिया में एक स्टार्टअप कम्पनी है जहां पूर्णिया की 45 से अधिक महिलाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें रोजगार देने की शुरुआत की गई है। प्योर हैंडलूम कपड़े पर कढ़ाई, एप्लिक और खूबसूरत हैंड पेंटिंग से बने महिलाओं के परिधान सबका ध्यान अपनी ओर खींचते हैं। इस मेले में हाउस ऑफ मैथिली के संस्थापक मनीष रंजन और क्रिएटिव हेड हर्ष मेहता अपनी स्टार्टअप कम्पनी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।