भगवान श्री राम का भव्य मंदिर अयोध्या मेंं,जब दशहरा पर्व मनाएंगे तो बन चुका होगाःडा0 महेश शर्मा
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा के ऐच्छर सेक्टर पाई-1 में श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में दशहरा पर्व धूमधाम से संपन्न हुआ। श्री धार्मिक रामलीला के संस्थापक गोस्वामी सुशील जी महाराज के निर्देशन में चल रही रामलीला में दशहरा के दिन मेघनाद, कुंभकर्ण और रावण और श्री राम की सेना के बीच भीषण युद्ध हुआ और फिर मेघनाद, कुंभकर्ण और रावण मारे गए। इससे पूरा प्रांगण जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सासंद डा0 महेश शर्मा, विजय महोत्सव-2023 समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे और श्री धार्मिक रामलीला कमेटी द्वारा की जाती रही श्री रामलीला के मंचन की भूरि भूरि प्रंशसा करते हुए कहा कि भगवान श्री राम का भव्य मंदिर अयोध्या मेंं बन रहा है, अगले वर्ष जब हम सब दशहरा पर्व मनाएंगे तो राम मंदिर बन चुका होगा।
यह सपना भाजपा ने वर्षो पूर्व सजोया था और जो आज पूरा हो रहा है। भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष गजेंद्र मावी ने मेघनांद, कुंभकर्ण और रावण के पुतलों का दहन शुभांरभ किया और फिर श्री राम के एक ही बाण से रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के विशालकाय पुतले धूधू कर जल उठे और रगीन अांतिशबाजी का नजारा भी आसमान में देखने योग्य था। श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष आनंद भाटी ने उपस्थित अतिथियों और जनसमूह का आभार व्यक्त करते हुए श्री राम का जयघोष किया। इस मौके पर संरक्षक हरवीर मावी,संस्थापक सदस्य शेर सिंह भाटी, महासचिव ममता तिवारी और धीरेंंद्र भाटी, रोशनी सिंह, चैनपाल प्रधान, महेश शर्मा, बालकिशन आदि पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित रहे।