पुलिस ने मामले को लटकाए रखा, आखिर थक हार कर पीडिता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर
युवती के साथ बालात्कार किया गया, शिकायत की बात आई तो कह दिया गया, शादी कर लेंगे। शादी के इस झांसे में युवती 2 बार गर्भवती हो गई। एक ही गांव का होने के नाते युवती को आस थी कि शादी तो हो ही जाएगी, मगर ऐसा नही हुआ बगैर बताए युवक रफूचक्कर हो गया। युवक के परिजनों ने भी शादी कराने से इंकार कर दिया। इस मामले की शिकायत पुलिस को दी गई, मगर पुलिस की ओर से रिपोर्ट दर्ज नही की गई। अंत में पीडिता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जिला कोर्ट ने मामले में आरोपी युवक और उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किए जाने के आदेश दिए हैं।
थाना सूरजपुर क्षेत्र में एक युवती किराए के मकान पर रही थी। गांव का एक युवक कमरे पर आया और अकेला पाकर बालात्कार किया। पुलिस में शिकायत की बात आई तो युवक और उसके परिजनों ने कहा कि पुलिस में शिकायत न करें, शादी कर लेंगे। इसी बीच युवती 2 बार गर्भवती भी हो गई, हर बार गर्भपात करा दिया गया। एक दिन ऐसा आया कि युवक बगैर बताए ही रफूचक्कर हो गया। पीडिता ने युवक के परिजनों से कहा तो जवाब मिला कि कोई शादी न करेंगे। शादी के झांसे में छली गई युवती पुलिस के पास पहुंची और आपबीती कह सुनाई। पुलिस ने मामले को लटकाए रखा और रिपोर्ट दर्ज नही की। आखिर थक हार कर पीडिता ने जिला कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। पीडिता के अधिवक्ता धर्मपाल सिंह एडवोकेट ने बताया कि न्यायालय जे0एम0/एफ0टी0सी0 प्रथम गौतमबुद्धनगर आकृति सिंह ने मामले में सुनवाई करते हुए आरोपी युवक और उसके परिजनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज किए जाने के आदेश दिए हैं।