ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में निक्कमे और कामचोर सैनेटरी इंस्पेक्टरो की तूती

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आपूर्ति प्रदाता कंपनी से साफ कह दिया है कि कामचोर और निक्कमे सैनेटरी इंस्पेक्टरों को तत्काल हटाएं और नए लोगों को काम पर लगाएं

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण निक्कमे और कामचोर सैनेटरी इंस्पेक्टरों को झेलने के लिए कतई मूढ में नही
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण निक्कमे और कामचोर सैनेटरी इंस्पेक्टरों को झेलने के लिए कतई मूढ में नही

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण निक्कमे और कामचोर सैनेटरी इंस्पेक्टरों को झेलने के लिए कतई मूढ में नही है। यही कारण है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आपूर्ति प्रदाता कंपनी से साफ कह दिया है कि कामचोर और निक्कमे सैनेटरी इंस्पेक्टरों को तत्काल हटाएं और नए लोगों को काम पर लगाएं।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक स्वास्थ्य उत्सव कुमार निरंजन ने माधव ऐसोसिएटस को लिखे पत्र में कहा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक स्वास्थ्य उत्सव कुमार निरंजन ने माधव ऐसोसिएटस को लिखे पत्र में कहा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक स्वास्थ्य उत्सव कुमार निरंजन ने माधव ऐसोसिएटस को लिखे पत्र में कहा है कि अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्राधिकारण वा स्वास्थ्य विभाग में आपूर्तित मानवधम.सैनेटरी इंस्पेक्टर के पद पर भारत भूषण एवं संजीव कुमार की आपूर्ति की जा रही है। उक्त दोनों कार्मिकों द्वारा अपने.अपने क्षेत्र में साफ.सफाई ठीक प्रकार से न कराये जाने के सम्बन्ध में पूर्व में भी उक्त कार्मिकों को मौखिक रूप से निर्देशित किया गया, परन्तु इनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं किया जा रहा है। प्राधिकरण को प्राप्त हो रही जन शिकायतों एवं बल्क बेस्ट जनरेटर इकाईयों के अन्दर सॉलिंड वेस्ट मैनेजमेण्ट हेतु प्राधिकरण में सूमीबद्ध फर्मों से संलिप्तता के दृष्टिगत उक्त दोनों  आउटसोर्स कार्मिकों को तत्काल हटाकर उनके स्थान पर अन्य 02 नग सैनेटरी इंस्पेक्टरों की तैनाती की जानी है। कृपया इस सम्बन्ध में अविलम्ब अपेक्षित कार्यवाही करते हुए उक्त दोनों कार्मिकों को प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग से हटाते हुए उनके स्थान पर अन्य 02 नग सैनेटरी इस्पेक्टरों की तैनाती करना सुनिश्चित करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×