India Squad for Asia Cup 2023: Asia Cup 2023 के लिए टीम इंडिया का हुआ एलान! केएल राहुल-बुमराह की हुई वापसी, देखे लिस्ट। हाल ही में भारतीय टीम आयरलैंड दौरे पर गई हुई है। ऐसे में आज ही एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ है। जिसमें चोट से लम्बे समय से जूझ रहे श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह की धमाकेदार वापसी हुई है। इसके साथ ही इस टीम में एक नया चेहरा भी देखने को मिल रहा है। आइये जानते हैं कैसे हैं टीम इंडिया की स्क्वाड के बारे में विस्तार से….
टीम में हुई काफी समय से चोट से जूझ रहे खिलाड़ियों की वापसी
आज हमारे लिए बड़ी खुशी की बात है एशिया कप के लिए टीम इंडिया का चयन हो चुका है। जिसमें कुल 18 खिलाड़ी चुने गए हैं इसमें KL राहुल, श्रेयस अय्यर और साथ में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। इस टीम में तिलक वर्मा को भी चुना गया है जो कि इस टीम का नया चेहरा होंगे। संजू सैमसन को बैकअप के रूप में टीम में शामिल किया गया है।
तिलक वर्मा के चयन पर आश्चर्य
अगर हम बात करे तो तिलक वर्मा के चयन पर तो उन्होंने चयनकर्ताओं ने एशिया कप में इन्हे जगह देकर सभी लो चौका दिया है। ऐसे में काफी खिलाड़ियों से उम्मीद लगायी जा रही थी कि यहाँ पर और कोई भी हो सकता था। वह नंबर चार पर भारत के लिए विकल्प बन सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह की वापसी
काफी समय से चोट से परेशान जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हो चुकी है। फिलहाल अभी आयरलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में वह कप्तानी संभाल रहे हैं। जसप्रीत अपना पिछले वनडे मुकाबला 14 जुलाई 2022 को लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उसके बाद वहां चोट से जूस तैयार है तब से उन्होंने कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला। हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ कप्तान के रूप में उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया है और खुशी की बात यह भी है कि इन्हें एशिया कप में भी मौका दिया जा रहा है।
KL राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी
श्रेयस ने पिछला वनडे 15 जनवरी 2023 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। वहीं, राहुल ने पिछला वनडे 22 मार्च 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। श्रेयस के कमर में चोट लगी थी, जबकि राहुल आईपीएल के दौरान जांघ को चोटिल कर बैठे थे। इन दोनों की वापसी से भारतीय मध्यक्रम में मजबूती आई है।
एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।