लीजबैक में घोटाले की आंच एसीईओ और जीएम तक पहुंची

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने यह बैकलीज करके कांग्रेस नेता को बडा लाभ दिया
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने यह बैकलीज करके कांग्रेस नेता को बडा लाभ दिया

खैरपुर गुर्जर गांव में बैकलीज कर कब्जा लेने का मामला

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

शिफि्ंटग कराने के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण आधिकारियों की टीम और पुलिस फोर्स कब्जा दिलाने के लिए मौके पर पहुंची तो वहां ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पडा
शिफि्ंटग कराने के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण आधिकारियों की टीम और पुलिस फोर्स कब्जा दिलाने के लिए मौके पर पहुंची तो वहां ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पडा

खैरपुर गुर्जर गांव में आबादी की लीजबैक घोटाला की आंच अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ और जीएम तक भी आ पहुंची है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने यह बैकलीज करके कांग्रेस नेता को बडा लाभ दिया है। शिफि्ंटग कराने के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण आधिकारियों की टीम और पुलिस फोर्स कब्जा दिलाने के लिए मौके पर पहुंची तो वहां ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पडा था। ग्रामीणों ने इस मामले में मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के घोटालेबाज अफसरों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की थी। इसके साथ ही ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यापालक अधिकारी रवि कुमार एनजी से मिला है और पूरे मामले की शिकायत करते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की।

ग्रामीणों ने इस मामले में मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के घोटालेबाज अफसरों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की थी
ग्रामीणों ने इस मामले में मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के घोटालेबाज अफसरों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की थी

वहीं दूसरी ओर मूल किसान की ओर से एक शिकायत फिर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण मेंं दर्ज कराई गई है। शिकायत पत्र में मूल किसान ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आनंद वर्धन और जीएम वुशु राजा को निशाने पर लिया है और जांच कराते हुए इन आला अफसरों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है। ग्राम खैरपुर गुर्जर मे अजय चौधरी पुत्र रामफल के नाम पर 16828 वर्गमीटर भूमि आबादी के लिए कैसे छोडी गई और सर्वे रिपोर्ट जमीन की स्थिति कुछ स्थिति कुछ ओर दिखाई गई जब कि मौके पर कुछ ओर ही है, इन तमाम सवालों के घेरे में अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आंनद वर्धन, जीएम वुशु राजा और लीज बैक कराना वाला कांग्रेस नेता आ गया है। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के खैरपुर गुर्जर गांव निवासी ओमवीर पुत्र बाबूराम ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक शिकायती पत्र की प्रतिलिपि फिर ग्रेटर नोएडा प्रधिकरण के मुख्य कार्यापालक अधिकारी को दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि- गांव खैरपुर गुर्जर में खसरा नंबर-187 ,170 ,268, 269 ,455 में अकेले अजय चौधरी के नाम पर 16828 वर्ग मीटर भूमि आबादी की लीजबैक के नाम पर छोड़ दी गई है

अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी आनंद वर्धन व OSD वूशु राजा ने फर्जी लीज डीड बिना मानचित्र (लीज प्लान )के आधार पर खसरा नंबर 205 व 209 की 0.7828 हेक्टेयर भूमि पर कब्जा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के घोटालेबाज अफसरों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के घोटालेबाज अफसरों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग
शिकायत के बाद लीज प्लान फर्जी तरीके से बाद में बनाया गया क्योंकि लीजबैक मैं खसरा नंबर 268 ,269 है जबकि लीज प्लान में खसरा नंबर 268 569
शिकायत के बाद लीज प्लान फर्जी तरीके से बाद में बनाया गया क्योंकि लीजबैक मैं खसरा नंबर 268 ,269 है जबकि लीज प्लान में खसरा नंबर 268 569

खसरा नंबर 268 व 269 क्षेत्रफल 0.7828 हेक्टेयर भूमि में संयुक्त सर्वेक्षण में  डेढ़ मीटर गहरा खदान था उसके बाद भी भ्रष्टाचार के जरिए खसरा नंबर 268 व 269 क्षेत्रफल 0.7828 हेक्टेयर की लीजबैक दिनांक-03/01/2018 को कर दी गई। उक्त लीजबैक दिनांक03/01/2018 को सब रजिस्टार दादरी के यहां बिना लीज प्लान के की गई थी दादरी सब रजिस्ट्रार दादरी के यहां लीजबैक दिनांक 03/01 2018 के साथ कोई कोई लीज प्लान (मानचित्र )दर्ज नहीं है जबकि लीज बैक( पट्टा प्रलेख) के पेज नंबर 5 पर लिखा है जिसकी परिसीमा स्पष्ट रूप से संलग्न मानचित्र में प्रदर्शित की गई है। शिकायत के बाद लीज प्लान फर्जी तरीके से बाद में बनाया गया क्योंकि लीजबैक मैं खसरा नंबर 268 ,269 है जबकि लीज प्लान में खसरा नंबर 268 569 लिखे हैं। सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा उक्त लीजबैक खसरा नंबर 205, 209 पर शिफ्ट की गई तथा आबादी की शिफ्टिंग के नाम पर फर्जी निर्माण के प्राधिकरण से 93 लाख रुपए हड़प लिए गए, जबकि खसरा नंबर 268 व 269 में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संयुक्त सर्वेक्षण में कोई भी निर्माण नहीं था डेढ़ मीटर गहरा खदान था। शिकायत के बाद भी कांग्रेस नेता अजय चौधरी के प्रभाव में आकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में तैनात अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी आनंद वर्धन व OSD वूशु राजा ने फर्जी लीज डीड बिना मानचित्र (लीज प्लान )के आधार पर खसरा नंबर 205 व 209 की 0.7828 हेक्टेयर भूमि पर कब्जा करा रहे हैं। अतः महोदय से निवेदन है कि उक्त प्रकरण की जांच कराई जाए तथा दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×