विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
आई0 टी0 एस0 डेंटल कॉलेज, हॉस्प्टिल एण्ड रिसर्च सैंटर,47, नॉलेज पार्क-3, ग्रेटर नोएडा में चिकित्सा की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए तथा भविष्य में मरीजों को कम समय में और अधिक आधुनिक और विश्वसनीय तरीकों से इलाज प्रदान करने के उद्देश्य से दिनांक 20 एवं 21 जुलाई 2023 को सी0बी0सी0टी0 एवं 3डी प्रिंटिंग पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न संस्थानों के 50 से अधिक शिक्षकों एवं छात्रों ने भाग लिया।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए सी0बी0सी0टी0 एवं 3डी प्रिंटिंग सैंटर, उदयपुर के फाउंडर एवं सी0ई0ओ0 डॉ0 हेमंत माथुर ने दंत चिकित्सा में इलाज के दौरान सी0बी0सी0टी0 एवं 3डी प्रिंटिंग के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए इसके फायदे के बारे में विस्तारपूर्वक वर्णन किया। कार्यशाला में 3डी प्रिंटिंग का हैंड्स ऑन प्रैक्टिस के माध्यम से उपयोग करना सिखया गया। इस अवसर पर आई0 टी0 एस0 डेंटल कॉलेज के ओरल मेडिसिन की विभागाध्यक्षा डॉ0 मनीला लखनपाल ने बताया कि वर्ष 2016 से ही संस्थान में मरीजों के सुगमतापूर्वक इलाज हेतु सी0बी0सी0टी0 एवं 3डी प्रिंटिंग का उपयोग किया जा रहा है। डॉ0 लखनपाल ने बताया कि 3डी प्रिंटिंग के उपयोग से दंत शल्या चिकित्सा का इलाज काफी विश्वसनीय तरीके से सफलतापूर्वक किया जा सकता है, जिससे मरीजों का काफी फायदा होता है। संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ सचित आनंद अरोरा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सी0बी0सी0टी0 एवं 3डी प्रिंटिंग की सहायता से मरीजों का उचित इलाज करते हुए पूर्ण संतुष्टि प्रदान की जा सकती है। आई0टीएस0 – द एजूकेशन ग्रुप के उपाध्यक्ष सोहिल चड्ढा ने इस अवसर पर कहा कि ग्रुप का उद्देश्य संस्थान के माध्यम से समाज में रह रहे जरूरतमंद मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है।