मोटो जीपी की तैयारियों को लेकर बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट  में बैठक

 

 

 

रेस में 47 राइडरों
रेस में 47 राइडरों सहित दुनिया भर के 110 प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद

Vision Live/Yeida City

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट 
बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट  में तैयारियों को लेकर विधायक जेवर ने आयोजकों तथा जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग

जिला गौतमबुद्धनगर के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आगामी 22, 23, व 24 सितंबर को, भारत में पहली बार मोटो जीपी रेस का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में आज बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट  में तैयारियों को लेकर विधायक जेवर ने आयोजकों तथा जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग की।

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट 
जिलाधिकारी गौतम बुध नगर, डीसीपी ग्रेनो, बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट  के ब्रिगेडियर सुधीर लांबा तथा मोटर जीपी का आयोजन कराने वाली फेयर स्ट्रीट स्पोर्ट्स के सीईओ पुष्कर नाथ श्रीवास्तव

मीटिंग में जिलाधिकारी गौतम बुध नगर, डीसीपी ग्रेनो, बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट  के ब्रिगेडियर सुधीर लांबा तथा मोटर जीपी का आयोजन कराने वाली फेयर स्ट्रीट स्पोर्ट्स के सीईओ पुष्कर नाथ श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। इस रेस में 47 राइडरों सहित दुनिया भर के 110 प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि स्पेनिश डोरना कंपनी के सीईओ कारमेलो योगी जी से मुलाकात की थी, जिसके बाद भारत में पहली बार मोटो जीपी रेस होने पर मोहर लगी थी। मोटर जीपी से जेवर उत्तर प्रदेश का नाम पूरी दुनिया में रोशन होगा एवं देश की अर्थव्यवस्था में भी बढ़ोत्तरी होगी। धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि बुद्ध इंटेरनेशनल सर्किट पर हिंदुस्तान में पहली बार होने वाली मोटो जीपी की तैयारी को लेकर आयोजकों, प्रशासन व पुलिस के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। सितंबर माह में होने वाली इस मोटरसाइकिल रेस के माध्यम से ग्रेटर नोएडा और ज़ेवर क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय पहचान व वन डिस्ट्रिक्ट वन स्पोर्ट को प्रोत्साहन मिलेगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×