लॉयड कॉलेज में इंटर्नशिप के लिए कैंपस ड्राइव

लॉयड कॉलेज
एकोडस कंपनी में लॉयड कॉलेज के 22 छात्रों का हुआ चयन

Vision Live/ Greater Noida

एकॉडस कंपनी के निदेशक वसीम दुर्रानी
एकॉडस कंपनी के निदेशक वसीम दुर्रानी ने बताया कि सभी चयनित छात्रों का प्रशिक्षण 16 अगस्त से प्रारंभ होगा

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित लॉयड इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इंटर्नशिप के लिए केंपस ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिष्ठित कंपनी एकॉड्स के द्वारा 22 छात्रों का चयन किया गया है। एकॉडस कंपनी के निदेशक वसीम दुर्रानी ने बताया कि सभी चयनित छात्रों का प्रशिक्षण 16 अगस्त से प्रारंभ होगा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ,वेब डेवलपमेंट के साथ-साथ अन्य एप्लीकेशन डेवलपमेंट संबंधित प्रोजेक्ट पर चयनित छात्र कार्य करेंगे।

इंटर्नशिप के लिए चयनित छात्रों को सीखने का अवसर मिलेगा साथ ही उन्हें आर्थिक सहयोग भी मिलेगा
इंटर्नशिप के लिए चयनित छात्रों को सीखने का अवसर मिलेगा साथ ही उन्हें आर्थिक सहयोग भी मिलेगा

लॉयड  इंजीनियरिंग संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राजीव अग्रवाल ने बताया कि सभी चयनित छात्र हमारे बीटेक द्वितीय वर्ष और एमसीए प्रथम वर्ष के हैं। जिन्हें वर्तमान समय में इंडस्ट्री की जरूरतों के अनुसार प्रशिक्षित किया जा रहा है। इंटर्नशिप के लिए चयनित छात्रों को सीखने का अवसर मिलेगा साथ ही उन्हें आर्थिक सहयोग भी मिलेगा। डीन डॉक्टर एग्रो ने बताया कि लॉयड कॉलेज का उद्देश्य है बेहतर भविष्य बनाना ना कि सिर्फ डिग्री अर्जित करना, इसे ध्यान में रखते हुए हम लोगों ने छात्रों को बेहतर भविष्य बनाने के लिए प्रशिक्षित किया है। केंपस ड्राइव के दौरान विशेषज्ञ के रूप में अंतर्राष्ट्रीय कंपनी में डाटा इंजीनियर के रूप में कार्यरत देवेंद्र सिंह ने छात्रों को संबोधित किया। छात्रों को बताया कि हमें नए स्किल सीखने पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इस मौके पर डायरेक्टर कुणाल पवार,दिव्या कपूर,डॉक्टर काकोली राव ,प्रोफेसर अरुण प्रताप श्रीवास्तव ,दीपिका अरोड़ा सहित सैकड़ों छात्र मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×