
– मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी” / गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर जिले की जेवर विधानसभा-63 के पूर्व प्रत्याशी एवं तुगलपुर निवासी मनोज चौधरी ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से उनके लखनऊ स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान क्षेत्र के विकास कार्यों, किसानों की समस्याओं और जेवर एयरपोर्ट से जुड़ी तैयारियों पर विस्तार से बातचीत हुई।
मनोज चौधरी ने उपमुख्यमंत्री के सामने किसानों से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों को प्रमुखता से रखा। उन्होंने कहा कि जेवर और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र तेज़ी से विकसित हो रहा है, ऐसे में किसानों के हितों की सुरक्षा और आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करना अत्यंत आवश्यक है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर चल रही तैयारियों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। मनोज चौधरी ने बताया कि यह एयरपोर्ट न सिर्फ उत्तर प्रदेश, बल्कि पूरे देश और विश्व के लिए विकास का नया द्वार बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गौतमबुद्ध नगर को लगातार बड़े विकास प्रोजेक्ट्स की सौगात मिल रही है।
इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा को फरीदाबाद से सीधे जोड़ने वाले मझवली यमुना पुल से लेकर ग्रेटर नोएडा तक प्रस्तावित एप्रोच रोड के मुद्दे पर भी उपमुख्यमंत्री से चर्चा की गई, ताकि यातायात और कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाया जा सके।

मनोज चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन करने वाले हैं, जिसके लिए गांव-गांव और गली-गली लोगों को आमंत्रित करने की तैयारियां एक टीम के साथ चल रही हैं।
गौरतलब है कि मनोज चौधरी वर्ष 2022 में जेवर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं और आगामी चुनाव में भी टिकट की दावेदारी मजबूत करने की तैयारी में हैं।