SIR प्रक्रिया की खामियों के विरोध में जिला कांग्रेस की पत्रकार वार्ता


जिला कांग्रेस ने उठाई आवाज, आम जनता को हो रही परेशानियों पर जताई गहरी चिंता

     मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ ग्रेटर नोएडा वेस्ट (बिसरख)।
जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण पत्रकार वार्ता आयोजित की गई, जिसमें जनपद में चल रही SIR प्रक्रिया की कमियों, अव्यवस्थाओं और उससे आम जनता को हो रही भीषण परेशानियों को गंभीरता से उठाया गया। पत्रकार वार्ता की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर के अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने की। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने SIR प्रक्रिया को “दोषपूर्ण, अपारदर्शी और अव्यवस्थित” बताते हुए कहा कि प्रशासन ने बिना पर्याप्त तैयारी और बिना जन-जागरूकता के इसे लागू कर दिया, जिसका सबसे अधिक दुष्प्रभाव गरीब, मजदूर, किसान, छोटे दुकानदार, किरायेदार, छात्र–नौजवान और बुजुर्गों पर पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि SIR से संबंधित दिशा-निर्देश न तो गांवों में स्पष्ट रूप से दिए गए हैं और न ही शहरी वार्ड स्तर पर। ऑनलाइन/ऑफलाइन प्रक्रियाओं को लेकर जनता में भारी भ्रम और चिंता है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी समस्याओं का समाधान करने के बजाय टालमटोल कर रहे हैं। तकनीकी दिक्कतों के कारण फॉर्म सबमिट, रजिस्ट्रेशन और अपडेट में लगातार बाधा आ रही है, जिससे नौकरीपेशा लोग और किसान अपने कार्यों से वंचित हो रहे हैं। इतना ही नहीं, गलत जानकारी भरने के कारण आगे गंभीर दिक्कतें सामने आने की आशंका है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि झुग्गी-झोपड़ी, गांवों और किराए पर रहने वाले परिवारों पर SIR प्रक्रिया का सबसे नकारात्मक असर दिखाई दे रहा है। कांग्रेस नेताओं ने इस प्रक्रिया को “जनविरोधी, अव्यवस्थित और शोषणकारी” बताते हुए कहा कि यदि यह जनहित में है, तो इसे पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ लागू किया जाना चाहिए।

जिला कांग्रेस कमेटी की प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं :

SIR प्रक्रिया की समग्र समीक्षा की जाए और सुधार के बिना आगे के चरण लागू न किए जाएँ।

प्रत्येक ब्लॉक, नगर और ग्राम स्तर पर स्थाई हेल्पडेस्क स्थापित हों, जहाँ प्रशिक्षित कर्मी निशुल्क सहायता प्रदान करें।

तकनीकी दिक्कतों को देखते हुए डेडलाइन बढ़ाई जाए, ताकि कोई भी परिवार वंचित न रहे।

पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता अभियान, पम्पलेट, सोशल मीडिया अपडेट, ग्राम सभा व मोहल्ला मीटिंग आयोजित की जाएँ।

गंभीर शिकायत वाले क्षेत्रों में स्वतंत्र जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों/कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए।

पत्रवार्ता के अंत में दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीब, किसान, मजदूर, दलित, पिछड़े, महिलाओं और नौजवानों की आवाज बनकर खड़ी रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तत्काल सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए, तो जिला कांग्रेस गांव–गांव और जिला मुख्यालय तक बड़े स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होगी।

उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही जिला अधिकारी, मंडलायुक्त, राज्यपाल/राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन देकर इस मुद्दे को औपचारिक रूप से उठाएगा और जरूरत पड़ने पर कानूनी विकल्पों पर भी विचार किया जाएगा।

जिला कांग्रेस कमेटी ने पत्रकारों के माध्यम से जनता को आश्वस्त किया कि SIR प्रक्रिया से संबंधित प्रत्येक समस्या और अन्याय के खिलाफ कांग्रेस उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

पत्रकार वार्ता में उपस्थित
महाराज सिंह नागर, दुष्यंत नागर, धर्म सिंह बाल्मीकि, अरुण गुर्जर, रमेश चंद्र यादव, सुबोध भट्ट, रमेश वाल्मीकि, अरविन्द रेक्सवाल, गौतम, मोहित भाटी एडवोकेट, सचिन, बिन्नू नेता जी, योगेंद्र सिंह, गौरव वशिष्ठ आदि कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy