
क्राइम रिपोर्टर/ गौतमबुद्धनगर
गौतम बुद्ध नगर की कचहरी में अधिवक्ता रोहित कुमार पर हुए जानलेवा हमले को लेकर वकीलों में भारी आक्रोश है। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर अधिवक्ताओं ने सोमवार, 17 नवंबर को पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव करने का ऐलान किया है।
जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता रोहित कुमार, निवासी जैतपुर, का गांव के ही कुछ व्यक्तियों से पुराना विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते 14 अक्टूबर को आरोपियों द्वारा करीब 15–20 लोगों के साथ मिलकर रोहित के घर में घुसकर हमला किया गया। हमलावरों ने सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए तथा रोहित, उनके भाइयों प्रमोद व विपिन तथा भाभी सुनीता पर लाठी, डंडों, तमंचों व अन्य हथियारों से जानलेवा हमला किया।
पीड़ित पक्ष ने 19 अक्टूबर को सूरजपुर कोतवाली में घटना की तहरीर दी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की।

इसी बीच शुक्रवार सुबह कचहरी परिसर में रोहित कुमार पर दोबारा हमला हुआ। आरोप है कि कुछ हमलावर पहले से ही घात लगाए बैठे थे। जैसे ही रोहित वहाँ पहुँचे, आरोपियों ने उन पर तमंचों और पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली उनके कान के पास से होकर निकल गई, जिससे वे बाल-बाल बच गए। आसपास मौजूद लोग हरकत में आए तो हमलावर एक सफेद रंग की कार में फरार हो गए।
घटनाओं की इस श्रृंखला के बाद अधिवक्ताओं में भारी रोष है। उनका कहना है कि अगर सोमवार तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो वे 17 नवंबर को पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव करेंगे।
इस मामले में जानकारी के लिए जब डीसीपी नोएडा सेंट्रल, शक्ति मोहन अवस्थी से मोबाइल पर संपर्क किया गया, तो उनसे बात नहीं हो सकी।


पीड़ित रोहित कुमार ने पुलिस को विस्तृत तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। वकीलों का कहना है कि यदि प्रशासन ने समय पर कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन तेज किया जाएगा।