
Vision Live / ग्रेटर नोएडा
भारत की सबसे बड़ी टेनिस बॉल क्रिकेट लीग “ड्रीम लीग ऑफ इंडिया (DLI)” के ग्रेटर नोएडा ट्रायल्स ने खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह भर दिया। रविवार को संपन्न हुए दो दिवसीय ट्रायल्स में 800 से अधिक खिलाड़ियों ने अपने क्रिकेट कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
यह ट्रायल्स कैम्ब्रिज स्कूल, ग्रेटर नोएडा में आयोजित किए गए, जहां पहले दिन ही 400 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया। दूसरे दिन भी जूनियर (13–18 वर्ष) और सीनियर (18 वर्ष से ऊपर) दोनों श्रेणियों में खिलाड़ियों की संख्या लगभग 400 के आसपास रही। उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे खिलाड़ियों ने मैदान पर जोश और प्रतिभा का परिचय दिया।
डीएलआई के संस्थापक चेतन्या नंदा ने ट्रायल्स की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा,
“ग्रेटर नोएडा का उत्साह वाकई दिल छू लेने वाला है। दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ भागीदारी के बाद यहां 800 से अधिक खिलाड़ियों का आना इस बात का प्रमाण है कि भारत में टेनिस बॉल क्रिकेट की अपार और अनछुई प्रतिभा मौजूद है। खिलाड़ियों और अभिभावकों से मिल रहे सहयोग और ऊर्जा ने हमें और प्रोत्साहित किया है।”
सर्वोटेक स्पोर्ट्स द्वारा स्थापित ड्रीम लीग ऑफ इंडिया देश की सबसे बड़ी टेनिस बॉल क्रिकेट लीग मानी जा रही है, जिसमें जूनियर और सीनियर दो श्रेणियों में कुल 6 टीमें शामिल होंगी।
ट्रायल्स के दौरान इंडिपेंडेंस वॉटर ने ऑफिशियल हाइड्रेशन पार्टनर और स्पिनर स्पोर्ट्स ड्रिंक ने ऑफिशियल पोरिंग पार्टनर के रूप में सहयोग दिया।
गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद पहले ही लीग के कमिश्नर के रूप में जुड़ चुके हैं, जबकि संगीतकार सलीम मर्चेंट और अभिनेता दर्शन कुमार जैसी जानी-मानी हस्तियां भी इस लीग से अपने जुड़ाव के माध्यम से युवा खिलाड़ियों को प्रेरित कर रही हैं।
ड्रीम लीग ऑफ इंडिया का यह ग्रेटर नोएडा ट्रायल्स चरण न केवल उभरती प्रतिभाओं के लिए एक मंच साबित हुआ, बल्कि यह भी दर्शाता है कि देशभर में टेनिस बॉल क्रिकेट का जुनून किस तेजी से बढ़ रहा है।