शहीद वीर भाई महेन्द्र की द्वितीय पुण्यतिथि पर ग्राम गढ़ी पट्टी, होडल में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन

शहीद वीर भाई महेन्द्र की द्वितीय पुण्यतिथि पर ग्राम गढ़ी पट्टी, होडल में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन

विजन लाइव न्यूज़ / पलवल (हरियाणा)


टीम सैनिक सेवा समिति, पलवल” द्वारा आज ग्राम गढ़ी पट्टी, होडल में शहीद वीर भाई महेन्द्र  की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने शहीद महेन्द्र  की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि और कृतज्ञता व्यक्त की। समिति के प्रतिनिधियों ने शहीद के परिजनों से भेंट कर उन्हें सम्मान प्रदान किया तथा उनके अदम्य साहस, वीरता और बलिदान को नमन किया।

ग्राम गढ़ी पट्टी, होडल तथा आसपास के ग्रामीणों ने भी बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई और सैनिक सेवा समिति के इस प्रेरणादायी आयोजन की सराहना की।


सैनिक सेवा समिति का ध्येय और सेवा कार्य

सैनिक सेवा समिति” एवं “2.0 सैनिक सेवा समिति समूह” का प्रमुख उद्देश्य राष्ट्रसेवा की भावना को सशक्त बनाना और सेवारत एवं भूतपूर्व सैनिकों के बीच एकता को प्रोत्साहित करना है।

समिति शहीद परिवारों एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की सहायता के लिए निरंतर कार्यरत है। वर्तमान में समिति पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोहना और नूंह जिलों में सक्रिय रूप से सेवा कार्य कर रही है।

समिति अध्यक्ष सतवीर ने बताया कि अब तक संगठन ने अनेक शहीद परिवारों को सहयोग प्रदान किया है और भविष्य में भी यह सेवा कार्य लगातार जारी रहेगा।


शहीदों को नमन

इस अवसर पर टीम सैनिक सेवा समिति, पलवल के सभी सदस्य एवं उपस्थित नागरिकों ने एक स्वर में कहा —

हमारे वीर सैनिक भाई हमारे राष्ट्र की ढाल हैं। वे केवल रक्षक ही नहीं, बल्कि धरती पर ईश्वर के समान हैं। उनके अदम्य साहस, त्याग और बलिदान को शत्-शत् नमन।


✍️ विजन लाइव न्यूज़ / गौतमबुद्ध नगर एवं पलवल ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy