जिला गौतमबुद्धनगर कांग्रेस – वोट चोरी के खिलाफ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन-आंदोलन

 विजन लाइव न्यूज़ / गौतमबुद्ध नगर

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर जिला और शहर गौतमबुद्ध नगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में वोट चोरी के खिलाफ आक्रोशपूर्ण आंदोलन व प्रदर्शन का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट सूरजपुर पर किया गया।इस आंदोलन में गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर और अलीगढ़ जिलों से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित पूर्व विधायक विवेक बंसल ने कहा —

“नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा साक्ष्यों के साथ वोट चोरी के खिलाफ उठाई गई आवाज देश के लोकतंत्र की रक्षा के लिए है। यह आवाज निडर, सशक्त और देश के भविष्य की सुरक्षा के लिए दी गई है। हम सब इस संघर्ष को मजबूती देने के लिए मैदान में डटे हैं।”

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिला कांग्रेस गौतमबुद्ध नगर अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा —

“लोकतंत्र में बेईमानी के लिए कोई स्थान नहीं है। वोट चोरी और एसआईआर जैसी कार्रवाइयां लोकतंत्र का चीरहरण हैं। देश के संविधान को ताक पर रखकर चुनाव चोरी करने के जो साक्ष्य राहुल गांधी ने प्रस्तुत किए हैं, वे लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा हैं। चुनाव आयोग सरकार का पिट्ठू बन गया है और राजनीतिक दमन अपने चरम पर है।”

उन्होंने आगे कहा —

“नौजवानों को आगे आकर सरकार से सवाल पूछने होंगे। निर्वाचन आयोग जैसी संस्थाओं में बैठे शीर्ष पदाधिकारियों की जवाबदेही तय होनी चाहिए, क्योंकि अगर संविधान और लोकतंत्र पर अंकुश लग गया तो यह देश पुनः अराजक ताकतों के हाथों में चला जाएगा।”

नोएडा महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा —

“अब पानी सिर से ऊपर जा चुका है। अगर वोट चोरी हो रही है तो चुनाव और लोकतंत्र दोनों का कोई अर्थ नहीं रह जाता। जनता बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अशिक्षा और गरीबी से जूझ रही है, जबकि सरकार वोट चोरी में व्यस्त है।”

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित प्रमुख नेता:
बिजनौर जिला अध्यक्ष हेनेरिता राजीव, गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष बीर सिंह जाटव, हापुड़ जिला अध्यक्ष राकेश त्यागी, पूर्व अध्यक्ष अजय चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष विनीत त्यागी, पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा, गौतम अवाना, दिनेश अवाना, नीरज लोहिया, मुकेश शर्मा, धर्म सिंह बाल्मीकि, रिज़वान चौधरी, निशा शर्मा, अशोक पंडित, शाहबुद्दीन, दुष्यंत नागर, अरुण भाटी, पुनीत मावी, डूंगर सिंह, उदय नागर, राजू राव, आसिफा, मोहम्मद तकी, धर्मेन्द्र भाटी, फिरे नागर, संजय तनेजा, ललित अवाना, गौतम सिंह, कपिल भाटी (एडवोकेट), आर.के. प्रथम, अखिल त्यागी, राधा रानी, रमेश बघेल, जयचंद चौधरी, मोहित भाटी (एडवोकेट), के.के. भाटी (एडवोकेट), रमेश बाल्मीकि, सुबोध भट्ट, सचिन जीनवाल, अरविन्द रेक्सवाल, अमित कुमार, हेमचंद नागर, वसील अहमद, रघुराज शर्मा, सुमन राय, कल्पना शुक्ला, रूपेश भाटी, अनित भाटी, रमेश चाँद जीनवाल, प्रिंस भाटी, ओमकार सिंह राणा, मेहरचंद बाल्मीकि, संदीप कुमार, विजय कुमार, रामकुमार, सुल्तान सिंह विधूड़ी, रामानुज तिवारी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रदर्शन के अंत में अपर जिला अधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy