BIG BREAKING : ग्रेटर नोएडा में बुल्डोजर एक्शन!


🟥 तुगलपुर में चला प्राधिकरण का बुल्डोजर – 40,000 वर्गमीटर जमीन अतिक्रमण से मुक्त!

अवैध कॉलोनी पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का प्रहार


📍मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/  ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गुरुवार को तुगलपुर के डूब क्षेत्र में अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनी पर बुल्डोजर एक्शन चलाते हुए लगभग 40,000 वर्गमीटर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया।

यह अभियान सीईओ एन. जी. रवि कुमार के निर्देश पर भूलेख व परियोजना विभाग की संयुक्त टीम ने स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में चलाया।

एसीईओ सुमित यादव ने स्पष्ट कहा —

“अधिसूचित क्षेत्र में बिना अनुमति या नक्शा पास कराए निर्माण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। अवैध निर्माण को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”

उन्होंने जनता से अपील की कि —

“जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से उसकी वैधता की जांच अवश्य कर लें।”

ओएसडी (भूलेख) रामनयन सिंह ने बताया कि खसरा नंबर 703 व अन्य पर कॉलोनाइजर अवैध रूप से कॉलोनी बसाने की कोशिश कर रहे थे। नोटिस देने के बाद भी निर्माण नहीं रुका, जिसके चलते ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया।

जीएम (परियोजना) ए.के. सिंह, वर्क सर्किल-4 प्रभारी राजेश कुमार निम, वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह, नरोत्तम सिंह सहित पूरी टीम ने सुबह 9 से 11 बजे तक चले अभियान में 7 जेसीबी और 3 डंपरों की मदद से निर्माण ढहाया।

ओएसडी रामनयन सिंह ने सख्त चेतावनी दी —

“डूब क्षेत्र या प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में अवैध निर्माण करने पर न केवल बुल्डोजर चलेगा बल्कि कठोर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।”


🔴

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy