दनकौर मेंं ख्वाजा लुत्फुल्लाशाह चिश्ती निजामी रहमतुल्लाह आलैहि का 79 वां सालाना उर्स मुकद्दस

दनकौर मेंं ख्वाजा लुत्फुल्लाशाह चिश्ती निजामी रहमतुल्लाह आलैहि
दनकौर मेंं ख्वाजा लुत्फुल्लाशाह चिश्ती निजामी रहमतुल्लाह आलैहि का 79 वां सालाना उर्स मुकद्दस

 

या मेरे पीर भरम, मेरा बनाए रखने रखा, मुझ गुनाहगार को कदम को छिपाए रखना, सुहानी रात थी असर में डूबा हुआ…. आदि सूफियाना कलाम पेश किए

बुद्धवार को 11 बजे कुल शरीफ होगा और फिर बुद्धवार की रात को भी बाबा फिरोज शाह चिश्ती निजामी रहमतुल्लाह आलैहि की शान में महफिले शमा कव्वालियां होगीः फजूल रहमान लुत्फी हमीदी चिश्ती निजामी

Vision Live/Dankauri

खादिमुल फुकरा (सज्जादानशीन) फजूल रहमान लुत्फी हमीदी चिश्ती निजामी
खादिमुल फुकरा (सज्जादानशीन) फजूल रहमान लुत्फी हमीदी चिश्ती निजामी ने बताया

दनकौर मेंं ख्वाजा लुत्फुल्लाशाह चिश्ती निजामी रहमतुल्लाह आलैहि का 79 वां सालाना उर्स मुकद्दस कार्यक्रम सोमवार की सांय से शुरू हो गया। दुआ खाना दर्वेश मंजिल सरायवाली मस्जिद से जूलुस-ए- चादर शरीफ शुरू होकर चिश्तिया लुत्फियां दरगाह उंची दनकौर पहुंचा, चादरपोशी की गई। बाद नमाज इशा मिलाद- शरीफ और महफिले शमा कव्वालियां हुईं।

समीर जमीर साबरी जहंगीरपुर वाले, मुन्ना निजामी, साबाज हुसैनी दिल्ली वाले, महफूज साबरी, सरापफत अली, सलामुद्दीन कव्वालों ने एक से बढ कर एक कलाम पेश किए।

कव्वालों ने एक से बढ कर एक कलाम पेश किए।
समीर जमीर साबरी जहंगीरपुर वाले, मुन्ना निजामी, साबाज हुसैनी दिल्ली वाले, महफूज साबरी, सरापफत अली, सलामुद्दीन कव्वालों ने एक से बढ कर एक कलाम पेश किए।

या मेरे पीर भरम, मेरा बनाए रखने रखा, मुझ गुनाहगार को कदम को छिपाए रखना, सुहानी रात थी असर में डूबा हुआ…. आदि सूफियाना कलाम पेश किए उधर अकीदतमंदों ने ख्वाजा लुत्फुल्लाशाह चिश्ती निजामी रहमतुल्लाह आलैहि की इस महफिले का फैज हासिल किया। खादिमुल फुकरा (सज्जादानशीन) फजूल रहमान लुत्फी हमीदी चिश्ती निजामी ने बताया कि ख्वाजा लुत्फुल्लाशाह चिश्ती निजामी रहमतुल्लाह आलैहि के 79 वें सालाना उर्स मुकद्दस-2023 के दूसरे दिन आज मंगलवार की रात को भी मिलाद शरीफ और कव्वालियां होंगी और जिसमें कई मशहूर कव्वाल अपना कलाम पेश करेंगे जब कि दूसरे दिन बुद्धवार को 11 बजे कुल शरीफ होगा और फिर बुद्धवार की रात को भी बाबा फिरोज शाह चिश्ती निजामी रहमतुल्लाह आलैहि की शान में महफिले शमा कव्वालियां होगी। खुशूसी मेहमानांं में चेयरमैन नगर पंचायत दनकौर श्रीमती राजवती के पुत्र दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया प्रतिनिधि के तौर पर शामिल हुए। साथ ही इस मौके पर सूफी रियाजुद्दीन जहंगीरपुर, सूफी रईस लुत्फी हमीदी धनपुरा, सूफी हाजी इस्लाम लुत्फी भाईपुर,सूफी जमील साबरी रबूपुरा, सूफी लालशाह बाबा मुंझेखडा,सूफी ईदा खां वैर वाले, सूफी सैयद शाह हुसैनी मिस्कीनी सिंकद्राबादी, सूफी सहीद्दीन लुत्फी मलिकी दनकौरी, सूफी औलिया-ए-इकराम और मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’ पत्रकार ने भी शिकरत की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×