
Vision Live / ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमों के प्रभावी अनुपालन के लिए कार्रवाई करते हुए कचरे का समुचित निस्तारण न करने तथा सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकने पर तीन संस्थाओं और आधा दर्जन दुकानों पर जुर्माना लगाया है।

प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक (स्वास्थ्य) राजेश कुमार ने जानकारी दी कि छोटी मिलक स्थित ब्लिंकट कॉमर्स कंपनी पर 21,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कंपनी द्वारा Solid Waste Management Rules, 2016 के अनुरूप कचरा प्रबंधन न किए जाने पर यह कार्रवाई की गई।
इसी प्रकार सेक्टर-2 स्थित केवी प्लाज़ा में संचालित हिना किचन पर परिसर के बाहर कचरा फेंकने के कारण 1,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। साथ ही सेक्टर-3 स्थित एक आवासीय मकान के स्वामी पर कचरा सड़क किनारे फेंकने के मामले में 1,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

इसके अतिरिक्त, डस्टबिन न रखने और अनियमित कचरा निस्तारण के मामलों में विभिन्न स्थानों पर स्थित लगभग छह दुकानों पर कुल 1,400 रुपये का दंड लगाया गया।
यह कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षक संजीव विधूड़ी एवं उनकी टीम द्वारा की गई। जुर्माने की राशि तीन कार्य दिवस के भीतर जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वी.एस. ने सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों एवं शहरवासियों से अपील की कि कचरे का पृथक संग्रहण एवं वैज्ञानिक निस्तारण सुनिश्चित करें, डस्टबिन का उपयोग करें और शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वच्छता मानकों का उल्लंघन करने पर भविष्य में भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।