योगी के बुलडोज़र ने निकाला भूमाफियाओं का दीवाला — 1200 करोड़ की अवैध कॉलोनियां मलबे में तब्दील

 


💥 मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ यीडा सिटी
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के अधिसूचित क्षेत्र में अवैध कब्जों पर आज बुलडोज़र की गड़गड़ाहट गूंज उठी। मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह के कड़े निर्देशों तथा ज़िलाधिकारी और एसएसपी अलीगढ़ के मार्गदर्शन में, विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में टप्पल, हामिदपुर और स्यारोल गांवों में व्यापक स्तर पर अतिक्रमण ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया।

इस कार्रवाई में करीब 300 एकड़ अधिसूचित भूमि को कब्जामुक्त कराया गया, जिसकी बाजार कीमत लगभग 1200 करोड़ रुपये है। अभियान के दौरान ‘द ग्रैंड कॉलोनाइज़र’ और ‘वृंदावन कॉलोनी’ जैसी अवैध कॉलोनियों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।

विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि प्राधिकरण अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रखेगा और कॉलोनाइज़रों के खिलाफ सख्त विधिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने भोले-भाले खरीदारों को चेतावनी दी कि ऐसे अवैध प्रॉपर्टी डीलरों से सतर्क रहें।

अभियान में विशेष कार्याधिकारी शिवअवतार सिंह, अभिषेक शाही, कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी महेश कुमार, यीड़ा के पुलिस क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र कुमार चौहान, अलीगढ़ जिला प्रशासन और प्राधिकरण के परियोजना व भूलेख विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

यह अभियान दिवाली से पहले भूमाफियाओं पर बड़ा ऐक्शन साबित हुआ और लोगों को यह संदेश दिया गया कि अवैध कब्जा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy