
योगेंद्र भाटी “देवटा” की विशेष उपस्थिति में BSP प्रतिनिधिमंडल ने लिया राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल का जायजा
मायावती के निर्देश पर कार्यों की समीक्षा, सीईओ से की मुलाकात — जल्द सौंदर्यकरण पूरा करने के दिए निर्देश

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ नोएडा
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल सेक्टर-95, नोएडा में चल रहे मरम्मत, साफ-सफाई और सौंदर्यकरण कार्यों की समीक्षा की।
यह प्रतिनिधिमंडल बहन कुमारी मायावती जी (पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश) के आदेश पर जिला अध्यक्ष लखमी सिंह के नेतृत्व में गठित किया गया था।
प्रतिनिधिमंडल ने इसके बाद नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-6 स्थित कार्यालय में सीईओ से मुलाकात की और अनुरोध किया कि राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर चल रहे कार्यों को शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण किया जाए, ताकि श्रद्धालु और पर्यटक बेहतर सुविधाओं का लाभ उठा सकें।
प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से बाबू मुकाद अली (पूर्व राज्यसभा सांसद),
गिरीश चंद जाटव (पूर्व सांसद एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी),
करतार सिंह नागर (पूर्व राज्य मंत्री),
ओम प्रकाश कश्यप, कृष्णा इंदौरिया, गोविंद भाटी (मेरठ मंडल प्रभारी),
मनवीर भाटी (पूर्व प्रत्याशी, दादरी विधानसभा) और
नरेश प्रधान (नोएडा महानगर अध्यक्ष) सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

इस अवसर पर योगेंद्र भाटी “देवटा” (जेवर विधानसभा )ने कहा कि राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल केवल एक स्मारक नहीं, बल्कि डॉ. भीमराव अंबेडकर, कांशीराम और बहन मायावती जी के समाज परिवर्तन के विचारों का सजीव प्रतीक है।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस स्थल के सौंदर्यकरण, रखरखाव और जनसुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कार्यक्रम के अंत में सभी पदाधिकारियों ने योगेंद्र भाटी “देवटा” (जेवर विधानसभा) के नेतृत्व और सक्रियता की सराहना की तथा कहा कि उनके प्रयासों से समाज और संगठन के हित में निरंतर सकारात्मक कार्य हो रहे हैं।