धरने की सफलता में जितनी भूमिका संगठन के कार्यकर्ताओं की है, उससे अधिक हमारे बुजुर्ग किसानों की रही है, जिन्होंने दिन-रात मेहनत करके इसे यहां तक पहुंचाया-हरवीर नागर
Vison Live/ Dankaur
यमुना प्राधिकरण की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध सलारपुर अंडरपास दनकौर पर भारतीय किसान यूनियन (अजगर) के नेतृत्व में 15 मई 2023 से 24 जून 2023 तक लगातार 41 दिन चले धरने के परिणाम स्वरूप किसानों की आंशिक जीत पर संगठन द्वारा धरने में मौजूद रहे बुजुर्ग किसानों को गांव गांव जाकर सम्मानित किया जा रहा है।
इस क्रम में आज ग्राम अट्टा गुजरान के बुजुर्ग किसान चौधरी राजेंद्र सिंह नागर को सम्मान स्वरूप पगड़ी बांधकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया साथ ही गांव के अन्य किसानों का भी धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरवीर नागर ने बताया कि इस धरने की सफलता में जितनी भूमिका संगठन के कार्यकर्ताओं की है, उससे अधिक हमारे बुजुर्ग किसानों की रही है, जिन्होंने दिन-रात मेहनत करके इसे यहां तक पहुंचाया है। राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेश चपरगढ ने बताया कि क्षेत्र के किसानों का सम्मान ही हमारे लिए सर्वोपरि है, जिसके लिए अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे और जिस संगठन या परिवार में बुजुर्गों का सम्मान होता है, वह ही फलता फूलता है। इस दौरान नीरज सरपंच नवादा ने कहा कि यदि निर्धारित समय में प्राधिकरण द्वारा किसानों की सभी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो हम फिर से और अधिक मजबूती के साथ आंदोलन शुरू कर देंगे और अबकी बार आंदोलन कहीं और नहीं बल्कि यमुना प्राधिकरण के कार्यालय पर तालाबंदी कर वहीं अनिश्चितकालीन धरना चलाया जाएगा। वहीं यतेंद्र प्रधान व सुखपाल नागर ने कहा कि इस आंदोलन से किसानों का हमारे संगठन के प्रति विश्वास बढ़ा है और किसान संगठन से जुड़ना चाहते हैं इसलिए संगठन का विस्तार करना भी जरूरी है। इस दौरान संगठन का विस्तार करते हुए कई किसानों को संगठन की सदस्यता दिलाई गई, जिनमें रतिराम नागर, बाबा सिरिया, बिज्जन, राजेन्द्र, सुबोध, रमेश, विजयपाल, योगेश, रणवीर बीरू संजय सुनील ललित प्रवीन सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।