दीपावली पर मिलावटखोरों पर शिकंजा — रसगुल्ला फैक्ट्री पर छापा, मक्खी-मच्छर और भारी गंदगी मिली


       मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”   / गौतमबुद्धनगर

दीपावली त्योहार के मद्देनज़र जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जनपद में मिलावटी और अस्वच्छ खाद्य पदार्थों पर नकेल कसने के लिए सघन अभियान शुरू कर दिया है।

अभियान के तहत शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीमों ने ग्रेटर नोएडा, दादरी और सूरजपुर क्षेत्रों में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर कुल 8 खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए संग्रहित किए।

🍬 घोड़ी बछेड़ा में गंदे हालात, 285 किलो रसगुल्ला नष्ट

सहायक आयुक्त (खाद्य-द्वितीय) सर्वेश मिश्रा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैय्यद इबादुल्लाह और अमर बहादुर सरोज की टीम ने घोड़ी बछेड़ा स्थित अनुज कुमार शाक्य की रसगुल्ला निर्माणशाला पर छापा मारा।
छापे में पाया गया कि रसगुल्ला अस्वच्छ और गंदे वातावरण में तैयार किए जा रहे थे — फैक्ट्री में मक्खी-मच्छरों का जमाव था और भंडारण बेहद गंदे हालात में किया जा रहा था।
इस दौरान लगभग 285 किलोग्राम रसगुल्ले मौके पर ही नष्ट करा दिए गए, जबकि 35 किलोग्राम संदिग्ध सफेद पाउडर (अरारोट बताया गया) सीज कर लिया गया। टीम ने रसगुल्ला, छेना, दूध और सफेद पाउडर के नमूने जांच के लिए एकत्र किए हैं।

🛢️ दादरी में तेल की मिलावट पर कार्रवाई

दूसरी टीम — एस.के. पांडेय, ओ.पी. सिंह और विशाल गुप्ता ने टीवीएस वाली गली, ब्रह्मपुरी दादरी स्थित गर्ग एजेंसी पर छापा मारा। यहां से सरसों के तेल और राइस ब्रान ऑयल के नमूने लिए गए।
प्राथमिक जांच में 150 किग्रा सरसों का तेल और 200 किग्रा राइस ब्रान ऑयल को मिलावटी/मिथ्याछाप पाए जाने पर सीज कर दिया गया।

🧀 सूरजपुर और ऐच्छर में नमूना जांच

तीसरी टीम — मुकेश कुमार, विजय बहादुर पटेल और रविंद्र नाथ वर्मा ने सूरजपुर स्थित लियाकत किराना स्टोर से बेसन का नमूना और ऐच्छर, ग्रेटर नोएडा स्थित लक्ष्मी डेयरी से पनीर का नमूना लिया।

सभी 8 नमूने प्रयोगशाला में जांच हेतु भेजे जा रहे हैं, जिनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

🚨 डीएम का सख्त निर्देश

सहायक आयुक्त सर्वेश मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देशानुसार त्योहारों के दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। किसी भी प्रतिष्ठान को निर्धारित मानकों से खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

डीएम मेधा रूपम ने स्पष्ट कहा है कि —
“जनपद में किसी भी व्यक्ति को मिलावटी, अस्वच्छ या मिथ्याछाप खाद्य पदार्थ बेचने की छूट नहीं दी जाएगी। उपभोक्ताओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

👉 विजन लाइव न्यूज़ विश्लेषण:
दीपावली पर मिठाइयों और खाद्य सामग्री की बढ़ती मांग के बीच प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
शुद्धता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिले में लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy