ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में गांधी-शास्त्री जयंती पर हुआ कार्यक्रम, अधिकारियों व कर्मचारियों ने दी श्रद्धांजलि

 


2 अक्टूबर : दो महान विभूतियों के जीवन मूल्यों को आत्मसात करने का दिन – एसीईओ

 

       Vision Live/ ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सभागार में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि “2 अक्टूबर सिर्फ दो महान विभूतियों के जन्मदिन का दिन नहीं, बल्कि उनके जीवन मूल्यों और आदर्शों को आत्मसात करने का अवसर है।”

पुष्प अर्पित कर किया नमन

प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

जीवन मूल्यों से प्रेरणा

एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्श हमें राष्ट्र और मानवता की सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने ग्रेटर नोएडा को बेहतर बनाने में योगदान देने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों का आभार व्यक्त किया। साथ ही हाल ही में सम्पन्न उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो की सफलता में योगदान देने वाले प्राधिकरण स्टाफ, शहरवासियों और अन्य विभागों की सराहना की।

अधिकारियों के विचार

  • ओएसडी अभिषेक पाठक ने कहा कि गांधी और शास्त्री जैसे महापुरुषों ने हमें सही दिशा दिखाई है और हमें उसी मार्ग पर आगे बढ़ना है।
  • ओएसडी मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि इन दोनों विभूतियों का जीवन आदर्श हम सबके लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत रहेगा।
  • प्रमुख महाप्रबंधक संदीप चंद्रा ने कहा कि जिस दौर में दुनिया हिंसा से जूझ रही थी, उस समय गांधीजी ने अहिंसा का मार्ग दिखाकर न केवल देश को आजादी दिलाई बल्कि पूरी मानवता को एक नई राह दी। शास्त्री जी की सादगी और ईमानदारी आज भी हमारे लिए मिसाल है।

कार्यक्रम का संचालन

मंच का संचालन ओएसडी अर्चना द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में प्राधिकरण के तमाम वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy