“यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 में आकर्षण का केंद्र बना उत्तर प्रदेश पुलिस का स्टॉल”

 

        मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ ग्रेटर नोएडा

उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 (25 से 29 सितम्बर) में उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग का स्टॉल लोगों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। पुलिस महानिदेशक श्री राजीव कृष्ण के निर्देशन एवं पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के पर्यवेक्षण में लगाया गया यह स्टॉल “दंड से न्याय की ओर” थीम पर आधारित है।

स्टॉल पर तैनात पुलिस अधिकारी और कर्मचारी नागरिकों को नवीनतम कानूनों, सुरक्षा एवं नागरिक सेवाओं, पुलिस कार्यप्रणाली और नवाचारों के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।


STF, ATS और आधुनिक हथियारों ने खींचा युवाओं का ध्यान

स्टॉल में STF और ATS द्वारा प्रदर्शित आधुनिक हथियारों और तकनीकी उपकरणों को देखने के लिए युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
UP-112 के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने बताया कि “उद्घाटन दिवस से ही बड़ी संख्या में उद्यमी, युवा और नागरिक स्टॉल पर पहुंचकर पुलिस की सेवाओं को करीब से समझ रहे हैं।”


साइबर सुरक्षा पर विशेष जागरूकता

साइबर सेल के माध्यम से आगंतुकों को डिजिटल युग के अपराधों जैसे —

  • डिजिटल अरेस्ट, फ़िशिंग, रैंसमवेयर, मैलवेयर
  • सेक्सटॉर्शन, साइबरबुलिंग
  • ऑनलाइन शॉपिंग व निवेश धोखाधड़ी
  • फेक कस्टमर केयर और फर्जी लोन ऐप
    आदि की जानकारी दी जा रही है।

साथ ही नागरिकों को इनसे बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं और फ्रॉड होने पर तुरंत 1930 (साइबर हेल्पलाइन) या नजदीकी साइबर सेल से संपर्क करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।


महिला सुरक्षा और ‘मिशन शक्ति 5.0’

स्टॉल पर महिलाओं और बालिकाओं को ‘मिशन शक्ति 5.0’ से जुड़ी योजनाओं एवं कानूनों की जानकारी दी जा रही है।

  • गुड टच-बैड टच के जरिए छोटे बच्चों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
  • महिलाओं को 1090 महिला हेल्पलाइन, 181, 112 आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन जैसे हेल्पलाइन नंबर बताए जा रहे हैं।
  • ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’, ‘शुभ मंगल योजना’ सहित महिला सशक्तिकरण की योजनाओं पर भी जानकारी दी जा रही है।

स्टॉल की हुई सराहना

कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रीगण, वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्टॉल का भ्रमण किया और उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली व तकनीकी नवाचारों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy