ॐ गुरुदेवेभयो नमः
गुरु महिमा, गुरु हमें ज्ञान देते हैं, भक्ति देते हैं,
हमें भगवान से जोड़ते हैं, हमारे कष्टों को दूर करते है । हमारा प्रेम भगवान से कराते हैं, हमारा अपनापन भगवान से कराते हैं । हमे बार बार हर सत्संग में याद दिलाते हैं कि मैं भगवान का हूँ और भगवान ही मेरे है। कोई दुनिया में भगवान की याद नहीं दिलाता । सब कहते हैं संसार का यह काम, वह काम पूरा कर लो ।
भगवान को याद करो, यह कोई नहीं कहता।
केवल गुरु ही सत्य का ज्ञान कराते हैं की भगवान जी, चाहे यह दुनिया छूट जाए, आप ना छूटें । हे नाथ ! मुझे ऐसी शक्ति दीजिये कि मैं सभी द्वन्दी जोड़ों, सुख दुःख, हानि लाभ, मान अपमान , जीवन मरण को सहन कर पाऊं । मैं झुकना सीख पाऊँ झुकता वही है, जिसमें प्राण होती है, अकड़ तो मृत्यु की पहचान होती है । भगवान जी से सच्ची प्रार्थना करें कि हे नाथ ! मुझसे कोई भक्त अपराध ना हो । मैं सब के साथ प्रेम से रहूँ । सन्त निंदा करना, गुरु में दोष देखना, श्रद्धा विहीन लोगों को ज्ञान सुनाना, नाम में अश्रद्धा कराना, शास्त्रों में अश्रद्धा कराना, नाम का आश्रय ले कर अपने फायदे की बात कहना आदि….
इस प्रकार हुई अपनी सारी भूलों को गुरू जी के पास स्वीकार करने से, क्षमा याचना करने से, हमारे सारे दोष मिट जाते हैं । गुरु जी की अनंत कृपा हैं कि वे हमें सच का पता बताते हैं और सत्य मार्ग पर चलाते हैं । गुरु की महिमा अपरम्पार है ।
जय श्री राधे राधे।
श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर आचार्य अशोकानंद जी महाराज योगीराज ( सूर्यवंशी )/ पीठाधीश्वर संस्थापक/
राष्ट्रीयअध्यक्ष श्री मोहन दिव्य योग मन्दिर ट्रस्ट तीर्थ क्षेत्र (बिसरख धाम) रावण जन्म स्थली /वरिष्ठ उपाध्यक्ष:-अंतर्राष्ट्रीय सूर्यवंशी अखाड़ा युरोपियन कंट्री पुर्तगाल/ वरिष्ठ उपाध्यक्ष / संयोजक हिन्दू रक्षा सेना ( अंतर्राष्ट्रीय ) ने बताया कि पवित्र दिन बुद्धवार तिथि दौज दिनांक 05/07/2023 को बाबा मोहन राम जी की पवित्र दौज एवम् गुरुपूर्णिमा के उपलक्ष्य में, श्री मोहन दिव्य योग मन्दिर ट्रस्ट बिसरख धाम में,पूज्य गुरुदेव एवम् बाबा मोहन राम जी की असीम अनुकम्पा से संयुक्त आयोजन एवम् भंडारा किया जा रहा है। श्री मोहन दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट बिसरख धाम में आप सभी भक्तों का हार्दिक स्वागत है। गुरूपर्णिमा एवं बाबा की दौज का पवित्र पर्व एक साथ दौज में ही मनाया जाएगा। आप भी गुरुपर्णिमा का पवित्र पर्व 5 जुलाई 2023 को दौज में ही मनायें एवम् गुरु दीक्षा,गुरु मंत्र,प्राप्त सकते है। दौज़ वाले दिन दोनों पर्व इसलिए मनायें जा रहे है जिससे की भक्तों की दो बार यात्रा ना हों। सभी भक्तों को परिवार सहित सादर स्नेह निमंत्रण है। आप सभी भक्त सावन माह की पवित्र दौज एवम् गुरुपर्णिमा के इस आयोजन में आप सहभागी बन सकते है। श्रद्धा अनुसार गुरु चरणों में गुरु दक्षिणा,वस्त्र,मिष्ठान, पुष्प आदि समर्पित कर गुरुदेव जी का परम् आशीर्वाद प्राप्त कर धर्म लाभ प्राप्त करें । अन्न दान महा दान।
अपनी इच्छा अनुसार भण्डारे में दान/ सहयोग कर सकते है।
सम्पर्क सूत्र 8130028911