यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के ग्राम अट्टा गूजरान में ई- लाइब्रेरी भवन का शिलान्यास
गाँवों में लाइब्रेरी बनाऊँगा और जब सेवानिवृत्त हो जाऊँगा तो ग्राम पाठशाला के साथ जुड़ जाऊँगाः सीईओ
Mohammad Ilyas-Dankauri/Yeida City
यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के ग्राम अट्टा गूजरान में ई- लाइब्रेरी भवन का शिलान्यास किया गया। इस ई-लाइब्रेरी का निर्माण अट्टा गुजरान में स्थित प्राइमरी पाठशाला के प्रांगण में करवाया जा रहा हैं। इस लाइब्रेरी का संचालन ग्राम पाठशाला ग्रुप द्वारा किया जायेगा। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा0 अरूणवीर सिंह ने घोषणा की कि यह लाइब्रेरी क्षेत्र की पहली ई-लाइब्रेरी होगी। प्राधिकरण द्वारा इस लाइब्रेरी में 50 कंप्यूटर तथा 20 टेबलेट्स लगाये जाएंगे। इस लाइब्रेरी में ई फाइल/बुक संबंधित छात्रों को इशू की जायेंगी। ग्राम के इस कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा प्राइमरी पाठशाला के साथ साथ गोदाम बनाये जाने की माँग पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि ग्राम अट्टा गुजरान में प्राइमरी पाठशाला के उच्चीकरण व मरम्मत आदि कार्यों, अतिरिक्त कक्ष बनाने, बालिका विद्यालय, ई.लाइब्रेरी, गोदाम, खेल का मैदान, पार्क व एक नया पंचायत घर बनाने पर आने वाला सम्पूर्ण व्यय 10 करोड़ रुपए प्राधिकरण की तरफ़ से किया जाएगा। प्राधिकरण के प्रयासों की ग्राम के सभी लोगों, बच्चों, महिलाओं ने सराहना की तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी का ज्ञापित किया । कार्यक्रम में एके सिंह महाप्रबंधक प्रोजेक्ट, नंद किशोर एसओ, एमन तिवारी, सुभाष चंद्रा, विशेष यादव और ग्राम पाठशाला से डॉ नीलम भाटी, श्रीमती रूपा, अरविंद प्रधान, बलराज प्रधान, जगवीर सेक्रेटरी, हिम्मत सिंह, सिकंदर सहित बड़ी संख्या ग्रामीण उपस्थित रहे।
……. और जब गड्ढे में उतर गए सीईओ डा0 अरूणवीर सिंह
यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ डा0 अरूणवीर सिंह बिना समय गवाएं गड्ढे में उतर गए और पूजा अर्चना के बाद ईंट लगा ई- लाईब्रेरी का शिलान्यास किया। इस मौके पर ग्रेटर नोएडा शहर को बसाने वाले सीईओ बृजेश कुमार की कार्यशैली की याद ताजा हो गई। ग्रेटर नोएडा शहर जिस बसाया जाना शुरू हुआ था उस समय ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ बृजेश कुमार हुआ करते थे। आईएस बृजेश कुमार की सादगी और कार्यशैली को आज भी ग्रेटर नोएडा के लोग याद करते हैं। वर्ष-2000 में ग्रेटर नोएडा शहर को बसाने का श्रेय आज भी तत्कालीन सीईओ बृजेश कुमार को दिया जाता है। जिले में तीसरा शहर यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के द्वारा यीडा सिटी यानी यमुना शहर बसाया जा रहा हैं। वैसे तो यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की स्थापना बहुत पहले हो चुकी थी। उस समय इस औद्योगिक विकास प्राधिकरण का नाम ताज एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण हुआ करता था। किंतु जैसे यहां पर ग्रेटर नोएडा से शुरू होकर आगरा तक यह एक्सप्रेस-वे बन कर तैयार हुआ इस शहर का विकास तेजी से होना शुरू हो
गया। फिलहाल यहां पर सीईओ के तौर पर आईएस डा0 अरूणवीर सिंह कार्यरत हैं।
दनकौर क्षेत्र के ग्राम अट्टा गूजरान में मौका था ई- लाईब्रेरी के शिलान्यास का
सीईओ डा0 अरूणवीर सिंह की कार्यकुशलता को देखते हुए सरकार की ओर से कई बार सेवा विस्तार दिया जा चुका है। डा0 अरूणवीर सिंह यहां जिले में एडीएम के रूप में भी तैनात रह चुके हैं और फिर यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में एसीईओ तथा फिलहाल सीईओ की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। सीईओ डा0 अरूणवीर सिंह की सादगी और कार्यशैली के लोग वैसे ही दीवाने हैं। बुद्धवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ दनकौर क्षेत्र के ग्राम अट्टा गूजरान में मौका था ई- लाईब्रेरी के शिलान्यास का। नीवं रखी जानी थी और पंडित जी नींव के गहरे गड्ढे मेंं उतर कर खडे हो गए। इतना था कि सीईओ डा0 अरूणवीर सिंह भी बिना पल गवाएं शिलान्यास के लिए गहरे गड्ढे मेंं उतर गए और फिर पूजा अर्चना के बाद ई- लाईब्रेरी की नीवं रखी।
एक बार की बात है कि सीईओ डा0 अरूणवीर सिंह ग्रेटर नोएडा में ग्राम पाठशाला की प्रेरणा से बनी एक लाइब्रेरी के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुँचे थे और वहीं से टीम ग्राम पाठशाला से उनका परिचय हुआ था। जब उन्हें टीम ग्राम पाठशाला के मिशन के बारे में पता चला तो उन्होंने मंच से ही कहा कि जब तक मैं नौकरी में हूँ तब तक ग्राम पाठशाला की प्रेरणा से गाँवों में लाइब्रेरी बनाऊँगा और जब सेवानिवृत्त हो जाऊँगा तो ग्राम पाठशाला के साथ जुड़ जाऊँगा। कुछ ही समय बाद उन्होंने घोषणा कर दी कि उनकी अथॉरिटी यमुना, क्षेत्र के 96 गाँवों में एक साथ लाइब्रेरी बनाएगी। इस मिशन के तहत अब ग्राम अट्टा गूजरान में ई- लाईबेरी बनाई जा रही है। साथ कई गांवों में भी लाईब्रेरी बनाने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।