
📝 मौहम्मद इल्यास – “दनकौरी” / ग्रेटर नोएडा
बहुजन समाज पार्टी का जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन मंगलवार को ग्रेटर नोएडा में धूमधाम से संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में जिले भर से हजारों कार्यकर्ता पहुंचे और आगामी राजनीतिक रणनीति को लेकर पार्टी नेतृत्व से दिशा-निर्देश प्राप्त किए।

इस मौके पर जिले की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला, जब पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं बसपा के पूर्व जिला महासचिव योगेंद्र भाटी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मंच पर पहुंचे और पुनः बसपा का दामन थाम लिया। योगेंद्र भाटी ने भाजपा छोड़कर बसपा में ‘घर वापसी’ की। कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया।

5000 कार्यकर्ता कांशीराम को देंगे श्रद्धांजलि
कार्यकर्ता सम्मेलन में यह भी तय हुआ कि आगामी 9 अक्टूबर को बसपा संस्थापक मान्यवर कांशीराम की पुण्यतिथि पर जिले से करीब 5000 कार्यकर्ता और समर्थक लखनऊ पहुंचेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसे लेकर जिलेभर में कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।

नेताओं ने किया कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन
सम्मेलन को बसपा के पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी और पूर्व राज्यसभा सांसद बाबू मुनकाद अली ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बसपा ही एकमात्र पार्टी है जो बहुजन समाज को सम्मान और अधिकार दिलाने का काम करती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठित होकर पार्टी को मजबूत बनाने का आह्वान किया।
इसके अलावा लखनऊ बसपा मंडल प्रभारी गिरीश चंद्र और गौतम बुद्ध नगर के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन की मजबूती पर जोर दिया।

वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी
बसपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी चंद ने मंच से घोषणा करते हुए योगेंद्र भाटी का पार्टी में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जिले में बसपा की ताकत लगातार बढ़ रही है और आने वाले समय में पार्टी को इसका लाभ मिलेगा।

इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप भारती, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सतवीर नागर, पूर्व दादरी विधानसभा प्रत्याशी मनवीर भाटी समेत पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

सम्मेलन के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए बसपा सुप्रीमो बहन मायावती और संस्थापक कांशीराम के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।