ककोड में 250 करोड़ की भूमि कब्ज़ा मुक्त, 2500 करोड़ की अवैध कॉलोनियां ध्वस्त

– मौहम्मद इल्यास “दनकौरी” / यीडा सिटी

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने सोमवार को अवैध कॉलोनाइज़र्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ककोड व जेवर क्षेत्र में 250 करोड़ रुपये मूल्य की भूमि को कब्ज़ा मुक्त कराया। साथ ही लगभग 2500 करोड़ रुपये की अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया।

इस अभियान का नेतृत्व मुख्य वास्तुकार एवं नियोजन अधिकारी राकेश कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने किया। कार्रवाई के दौरान जेवर व ककोड क्षेत्र में एरोनेस्ट कॉलोनाइज़र (झाझर), श्री राधा गौरी एन विला (ककोड) और रुद्र वैभव (ककोड) जैसी अवैध परियोजनाओं को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।

प्राधिकरण ने साफ किया कि अधिसूचित क्षेत्र में किसी भी तरह का अवैध निर्माण या कॉलोनियों का विकास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीईओ राकेश कुमार सिंह ने आम जनता को आगाह करते हुए कहा कि लोग तथाकथित कॉलोनाइज़र्स के बहकावे में न आएं और अधिसूचित भूमि पर भूखंड खरीदने से पहले प्राधिकरण से जांच-पड़ताल अवश्य करें।

कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण के डिप्टी मजिस्ट्रेट शिवअवतार सिंह, विशेष कार्याधिकारी अजय कुमार शर्मा, अभिषेक शाही, कृष्ण गोपाल त्रिपाठी सहित प्रोजेक्ट व भूलेख विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। वहीं जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की टीम ने भी सहयोग किया।

प्राधिकरण ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी ताकि मास्टर प्लान क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण पनप न सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy