दनकौर में गंज मंडी चौक से पटिया चौक तक सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ

📌 मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी” / गौतमबुद्धनगर

दनकौर में गंज मंडी चौक से लेकर पटिया चौक और किराना बाजार तक रोड का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। लगभग 60 लाख रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क का निर्माण कार्य नवरात्रि-दशहरा तक पूरा कर लिया जाएगा।

सड़क निर्माण का शुभारंभ दनकौर नगर चेयरमैन श्रीमती राजवती देवी के प्रतिनिधि एवं पुत्र दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया, दनकौर गल्ला व्यापार संघ के अध्यक्ष मुकेश आढ़ती, दनकौर व्यापार मंडल के संयोजक गोपाल कृष्ण बजाज, दनकौर व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेंद्र शर्मा, पूर्व कारागार मंत्री के प्रतिनिधि एवं दनकौर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष संदीप जैन, बीपीबीडी इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक संदीप गर्ग और बर्तन व्यापारी हाजी रईस अहमद नियाजी समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। तत्पश्चात गल्ला व्यापार संघ अध्यक्ष मुकेश आढ़ती ने नारियल फोड़कर उद्घाटन किया।

दनकौर व्यापार मंडल के संयोजक गोपाल कृष्ण बजाज ने नगर चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। वहीं दीपक सिंह ने सभी अतिथि गणों का मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया।


अतिथियों का उद्बोधन

दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया (नगर चेयरमैन प्रतिनिधि):
“दनकौर नगर में विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। इस सड़क के बनने से व्यापारियों और आम जनता दोनों को सुविधा होगी। नगर की जनता ने जिस विश्वास के साथ हमें जिम्मेदारी सौंपी है, हम उस पर खरा उतरेंगे।”

मुकेश आढ़ती (अध्यक्ष, गल्ला व्यापार संघ):
“यह रोड लंबे समय से खराब हालत में था। व्यापारियों और राहगीरों को बहुत दिक़्क़त झेलनी पड़ रही थी। नगर चेयरमैन और प्रशासन का धन्यवाद कि अब यह समस्या स्थायी रूप से दूर हो जाएगी।”

गोपाल कृष्ण बजाज (संयोजक, दनकौर व्यापार मंडल):
“व्यापार मंडल लगातार नगर के विकास कार्यों के लिए प्रयासरत है। हमें उम्मीद है कि यह सड़क न केवल व्यापारियों बल्कि आसपास के निवासियों के लिए भी राहत लेकर आएगी।”

महेंद्र शर्मा (अध्यक्ष, व्यापार मंडल):
“सड़क सुगम यातायात का आधार है। इस सड़क से दनकौर बाज़ार की रौनक और बढ़ेगी और व्यापार में तेजी आएगी।”

संदीप जैन (अध्यक्ष, भारत विकास परिषद एवं पूर्व मंत्री प्रतिनिधि):
“विकास तभी सार्थक होता है जब उससे आमजन को सीधा लाभ पहुंचे। सड़क निर्माण नगर के लिए एक बड़ा कदम है और आने वाले समय में और भी जनहितकारी कार्य कराए जाएंगे।”

संदीप गर्ग (प्रबंधक, बीपीबीडी इंटरनेशनल स्कूल):
“बेहतर सड़कें बच्चों की सुरक्षा और अभिभावकों की सुविधा के लिए भी ज़रूरी हैं। दनकौर में शिक्षा और व्यापार के साथ-साथ बुनियादी ढांचे पर भी काम होना चाहिए।”

हाजी रईस अहमद नियाजी (बर्तन व्यापारी):
“हम वर्षों से इस सड़क के बन जाने का इंतजार कर रहे थे। अब दुकानदारों और ग्राहकों दोनों को आराम मिलेगा। प्रशासन का धन्यवाद।”


इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय वैश्य संगठन के दनकौर नगर अध्यक्ष विकास गोयल, विजय नागर, सभासद हरिओम सैनी, दुष्यंत सिंह, सौरभ सिंह, मोहित दक्ष, राकेश गोयल, अमित कुमार समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy