इंडिया मेडटेक एक्स्पो में चमका यमुना प्राधिकरण का स्टॉल

– मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ नई दिल्ली
भारत मंडपम, प्रगति मैदान में आज इंडिया मेडटेक एक्स्पो 2025 का शुभारंभ केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने किया। हॉल नंबर 14 में मेडिकल डिवाइसेज पार्क प्रदर्शनी का उद्घाटन फार्मास्यूटिकल्स विभाग, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के सचिव अमित अग्रवाल ने किया।

उद्घाटन दिवस पर सीईओ राउंडटेबल मीटिंग का आयोजन भी हुआ, जिसकी अध्यक्षता अमित अग्रवाल ने की। बैठक में फार्मा विभाग के संयुक्त सचिव रविन्द्र प्रताप सिंह, एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर मेडिकल डिवाइसेज के अध्यक्ष आर. एस. कंवर, उपाध्यक्ष एवं यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह, एमडीपी के कार्यकारी निदेशक प्रवीण मित्तल, भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल राजीव सिंह राघवंशी, सेंटर फॉर डिजिटल इकॉनमी पॉलिसी रिसर्च के अध्यक्ष जलजीत भट्टाचार्य, एचएलएल के प्रबंध निदेशक जितेंद्र शर्मा, फिक्की मेडिकल डिवाइस फोरम के संयोजक राजीव नाथ, पॉली मेडिक्योर के चेयरमैन हिमांशु वैद, टीआई मेडिकल के सीईओ प्रशांत कृष्णन, जेवर प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया समेत देश-विदेश की बड़ी कंपनियों एवं बिहार, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और विशाखापत्तनम के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में घरेलू निर्माण को प्रोत्साहन, गुणवत्ता सुधार, व्यापार और बाजार पहुंच बढ़ाने, आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने तथा अनुसंधान एवं नवाचार को बढ़ावा देने जैसे मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श हुआ। प्रतिभागियों ने भारत की मेडिकल डिवाइसेज इंडस्ट्री को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए अपने सुझाव दिए।

इसी क्रम में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने प्राधिकरण के स्टाल का उद्घाटन किया। स्टाल पर मेडिकल डिवाइसेज पार्क सेक्टर-28, सेमीकंडक्टर पार्क, औद्योगिक विकास योजनाएं, इंटरनेशनल फिल्म सिटी और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट समेत प्रमुख परियोजनाओं को प्रदर्शित किया गया।

स्टाल ने देश-विदेश से आए आगंतुकों और निवेशकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया। कई निवेशकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में विकसित हो रहे यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने की इच्छा व्यक्त की।

इस अवसर पर प्राधिकरण के अधिकारी अशोक कुमार सिंह, स्मिता सिंह, नंदकिशोर सुंदरियाल, सलीम, वंदना राघव, राहुल, शुभम, अक्षय मेहरोत्रा, रतनदीप, अभिमन्यु सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy