अब होगी यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की धूम

 

ग्रेटर नोएडा में युद्ध स्तर की तैयारी, मंत्रियों और अफसरों की अहम बैठक

मौहम्मद इल्यास “दनकौरी”/ ग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश को वैश्विक व्यापार केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS 2025) की तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। शुक्रवार को इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान (एमएसएमई, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्र) की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

यह ट्रेड शो 25 से 29 सितम्बर 2025 तक ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित होगा। “Ultimate Sourcing Begins Here” की थीम पर आधारित यह आयोजन उत्तर प्रदेश की औद्योगिक, सांस्कृतिक और निर्यात क्षमता का भव्य प्रदर्शन करेगा।

बैठक में प्रमुख सचिव (एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन) आलोक कुमार, आईईएमएल चेयरमैन डॉ. राकेश कुमार, जीएनआईडीए सीईओ रवि कुमार एनजी, नोएडा सीईओ डॉ. लोकेश एम, यीडा सीईओ राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी मेधा रूपम और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ. राजीव एन मिश्रा सहित प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में मंत्री राकेश सचान ने कहा कि “सरकार का लक्ष्य यूपी को अंतरराष्ट्रीय व्यापार और निवेश का हब बनाना है। एमएसएमई, ओडीओपी, वस्त्र, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, खाद्य प्रसंस्करण, नवीकरणीय ऊर्जा और पारंपरिक शिल्प जैसे क्षेत्रों को वैश्विक मंच दिया जाएगा।”

प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने कहा कि यूपीआईटीएस 2025 अपने पिछले संस्करणों से और भव्य व सफल होगा। “यह हमारे उद्यमियों और कारीगरों के लिए निर्यात का द्वार साबित होगा और हमें ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य की ओर बढ़ाएगा।”

आईईएमएल टीम ने अधिकारियों को प्रदर्शनी स्थल, हॉल, सुविधाओं, यातायात व्यवस्था, पार्किंग, सुरक्षा और बी2बी हैंडहोल्डिंग से जुड़ी तैयारियों की जानकारी दी। वहीं जीएनआईडीए, नोएडा, यीडा और जिला प्रशासन ने बुनियादी ढाँचा, यातायात और सुरक्षा में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

5 दिन, 2400 प्रदर्शक, लाखों की भीड़

पांच दिवसीय इस आयोजन में 2400 से अधिक प्रदर्शक एमएसएमई, आईटी/आईटीईएस, पर्यटन, वस्त्र, कृषि-खाद्य प्रसंस्करण, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्टार्टअप्स, जीआई टैग उत्पाद, खिलौना उद्योग, नवीकरणीय ऊर्जा व ईवी जैसे क्षेत्रों से भाग लेंगे।
आयोजन में 1.25 लाख से अधिक खरीदार और 4.25 लाख से ज्यादा आगंतुकों के आने की संभावना है।

यूपीआईटीएस 2025 से न केवल निवेश और व्यापार को नया आयाम मिलेगा, बल्कि उत्तर प्रदेश भारत के सबसे तेजी से उभरते व्यापार एवं निवेश गंतव्यों में अपनी स्थिति को और मजबूत करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy