
मौहम्मद इल्यास – “दनकौरी”/ गौतमबुद्धनगर
दनकौर के ऐतिहासिक द्रोणाचार्य मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले के बीच इस बार देशभक्ति की अनूठी छटा देखने को मिली। करीब दो मंजिला ऊँचाई पर फहराए गए विशाल राष्ट्रीय ध्वज ने श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया।
स्व. चौधरी सेवकराम जी की स्मृति में उनके पुत्र सुरेन्द्र नागर, मुनेन्द्र नागर और कुलदीप नागर द्वारा 15 अगस्त 2025 को राष्ट्र को समर्पित इस तिरंगे के साथ एक स्टील पट्टिका पर अंकित राष्ट्रगान भी स्थापित किया गया।


स्वर्गीय सेवक राम के सुपुत्र, समाजसेवी मुनेन्द्र नागर ने बताया कि दनकौर का प्राचीन इतिहास गुरु द्रोणाचार्य तपोभूमि और एकलव्य की साधना से जुड़ा हुआ है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर लगने वाला 102वां श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला इस बार स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ से शुरू हो रहा है। इसी कारण गुरु द्रोणाचार्य जी के प्रांगण में 85 फीट आकार का तिरंगा करीब दो मंजिला ऊँचाई पर फहराया गया, जो दनकौर के लिए एक गौरवपूर्ण पल है।


इस मौके पर कार्यक्रम में दनकौर नगर चेयरमैन राजवती देवी के प्रतिनिधि दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया, पूर्व कारागार मंत्री के प्रतिनिधि संदीप जैन, श्री द्रोण गौशाला समिति के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल और समाजसेवी सुल्तान नागर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।