

-मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी” /ग्रेटर नोएडा
भारतीय आदर्श इंटर कॉलेज, तिलपता में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ यज्ञ-हवन से हुआ, जिसके बाद प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथियों ने ध्वजारोहण किया।
ध्वजारोहण करने वालों में मुख्य अतिथि कर्नल मनवीर भाटी (पाली), युवा नेता संजय विकल, पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी, हरी ट्रैवल्स ट्रांसपोर्टर विजयपाल भाटी (सूरजपुर), शिक्षाविद व समाजसेवी सतीश भाटी, कठहेरा के राव महिपाल सिंह भाटी (दादरी के राजा राव उमराव सिंह भाटी के वंशज), अशोक पवार एमडी, अरुण पवार सहित अनेक विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।


विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य व पूर्व बार अध्यक्ष रामशरण नागर एडवोकेट, जिला अध्यक्ष आर्य प्रतिनिधि सभा व उगता सूरज समाचार पत्र के संपादक राकेश आर्य एडवोकेट, रईस राम भाटी (अध्यक्ष, शिक्षा समिति), सुनील भाटी (अध्यक्ष, वैदिक बालिका इंटर कॉलेज), समाजसेवी महावीर सिंह आर्य, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुखबीर सिंह आर्य, वीरपाल आर्य (समाजसेवी) निर्देशक शचि मौर्य आदि उपस्थित रहे।


कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी, रामशरण नागर एडवोकेट और विजयपाल भाटी ने नवनिर्मित भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया। मंच संचालन कॉलेज के पीटीआई बालाचंद नागर ने किया।


अतिथियों का स्वागत कॉलेज प्रबंधक बलबीर सिंह आर्य, प्रधानाचार्य इंद्रजीत सिंह, वैदिक बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य अमरेश चपराना और शिक्षा समिति के प्रबंधक जगदीश अधाना ने पुष्पगुच्छ व शॉल भेंट कर किया।


पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी का उद्बोधन
अपने संबोधन में हरिश्चंद्र भाटी ने कहा, “स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं है, बल्कि यह हम सभी को अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की याद दिलाता है। हमारे पूर्वजों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें यह आज़ादी दिलाई है, अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम शिक्षा, संस्कार और एकता के माध्यम से देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं।” उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे मेहनत, ईमानदारी और देशभक्ति को अपना जीवन मंत्र बनाएं।


इस अवसर पर जयपाल सिंह मुखिया, जयपाल सिंह सूबेदार, सुदेश प्रधान, चमन इंजीनियर, पवन भाटी, किशन लाल, अनिल चपराना, संजू भाटी भाजपा नेता, चाहतराम भाटी, सरदाराम भाटी, रामकुमार नागर प्रधान अच्छेजा आदि क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।