
—मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ग्रेटर नोएडा
स्वतंत्रता दिवस से पूर्व ‘हर घर तिरंगा–हर घर स्वच्छता’ अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत दनकौर की ओर से गुरुवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। रैली नगर पंचायत कार्यालय, थाना रोड से शुरू होकर प्रेमपुरी, टीन का बाजार, पटिया चौक, सब्जी मंडी, लंबा बाजार, बिहारी लाल इंटर कॉलेज चौक, मोहल्ला पेंठ और मोहल्ला पटपड़ा होते हुए पुनः नगर पंचायत कार्यालय पर संपन्न हुई।

रैली की अगुवाई नगर चेयरमैन श्रीमती राजवती देवी के प्रतिनिधि व पुत्र दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया, भाजपा मंडल अध्यक्ष गजेंद्र वाल्मीकि, मंडल महामंत्री अमित नागर, भाजपा मंडल संयोजक (चिकित्सा प्रकोष्ठ) डॉ. राजकुमार, नगर पंचायत के सभासदगण, सनी गौतम, नेत्रपाल सिंह (पूर्व पुलिस उपनिरीक्षक) सहित अन्य गणमान्य लोगों ने की।

यात्रा की व्यवस्था की कमान नगर पंचायत दनकौर के मुख्य लिपिक गौरव सैनी समेत कई महत्वपूर्ण लोगों ने संभाली। एनसीसी कैडेट्स ने अनुशासित परेड प्रस्तुत की, जबकि देशभक्ति गीतों और नारों से पूरा शहर गूंज उठा। चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक सिंह ने अपने संबोधन में हर घर तिरंगा और स्वच्छता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया।