थाईलैंड में चमका भारत का सितारा, वेदांत शर्मा ने जीते दो कांस्य पदक

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी” / ग्रेटर नोएडा

थाईलैंड के पटाया शहर में आयोजित 8वीं हीरोज कप ताइक्वांडो अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत के युवा खिलाड़ी वेदांत शर्मा ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दो कांस्य पदक अपने नाम किए। 29 देशों के 4,680 खिलाड़ियों की भागीदारी वाली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में वेदांत ने पूम्से और फाइट—दोनों इवेंट में शानदार खेल दिखाया।

ग्रेटर नोएडा के सैनफोर्ट स्कूल में 8वीं कक्षा के छात्र वेदांत ने कठिन मुकाबलों के बीच बेहतरीन तकनीक और रणनीति से पदक पक्का किया। उनके कोच समरेंद्र ठाकुर ने कहा, “इतनी बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतना वेदांत के खेल करियर में महत्वपूर्ण उपलब्धि है।” जीत के बाद वेदांत ने कहा, “यह पदक सिर्फ मेरा नहीं, पूरे भारत का है। मैंने पूरी मेहनत से खेला और आगे स्वर्ण पदक लाने की कोशिश करूंगा।” वेदांत के पिता और आईआईएमटी कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार संकाय में कार्यरत राजतिलक शर्मा ने बताया कि बेटा पिछले दो साल से कड़ी मेहनत कर रहा है और जिला व राज्य स्तर की सभी प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy