वोट चोरी पर कांग्रेस की प्रसारण कार्यशाला में पोल पट्टी

कांग्रेस की ‘वोट चोरी’ पर प्रसारण कार्यशाला, कार्यकर्ताओं व मतदाताओं को दी गई जानकारी

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ गौतमबुद्धनगर

ग्रेटर नोएडा वेस्ट (बिसरख)। जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर ने कैंप कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी और संपूर्ण विपक्ष के देशव्यापी अभियान ‘वोट चोरी’ को लेकर एक प्रसारण कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय मतदाताओं को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा हाल ही में किए गए सजीव प्रसारण और प्रेजेंटेशन के प्रमुख बिंदुओं से अवगत कराया गया।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने बताया कि राहुल गांधी ने पत्रकार वार्ता के दौरान सबूतों के साथ यह स्पष्ट किया था कि किस तरह भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर निर्वाचन आयोग पर चुनावी गड़बड़ियों को रोकने में विफल रहने के आरोप लग रहे हैं। आज की कार्यशाला का उद्देश्य उन्हीं तथ्यों को कार्यकर्ताओं और आम मतदाताओं के सामने रखना था।

भाटी ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट इसका एक उदाहरण है, जहां सभी सर्वे व विश्लेषण में बीजेपी और इंडिया गठबंधन के बीच कड़े मुकाबले की संभावना जताई गई थी, लेकिन नतीजों में बीजेपी सांसद डॉ. महेश शर्मा प्रदेश में सबसे अधिक मतों से जीतने वालों में रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की कई लोकसभा सीटों के नतीजे संदेह के दायरे में हैं।

कांग्रेस कार्यकर्ता जल्द ही जिला निर्वाचन अधिकारी से मिलकर मशीन-रीडेबल मतदाता सूची की मांग करेंगे, ताकि डिजिटल माध्यम से यह जांचा जा सके कि जिले में भी वोट चोरी के मामले सामने आए हैं या नहीं।

कार्यशाला में मुकेश शर्मा, महाराज सिंह नागर, धर्म सिंह, तनवीर अहमद, गौतम सिंह, निशा शर्मा, देवेश चौधरी, कपिल भाटी, आर.के. प्रथम, सुबोध भट्ट, रमेश बाल्मीकि, नरेश शर्मा, विपिन त्यागी, धीरे सिंह, हरेन्द्र शर्मा, सुहाना, साहिबा अंसारी, मुस्कान, रूपेश भाटी, ओमकार सिंह राणा, योगी प्रधान, यश भाटी, सचिन भाटी, रवि कुमार, दीपेश सिंह, दुर्गेश, सुमित, इंद्रेश कुमार, रामकेवल, दिनेश यादव, अंकित लोहिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy