
मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ग्रेटर नोएडा
थाईलैंड के पट्टाया में आयोजित 8वीं हीरोज़ कप अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन किया। दो दिवसीय इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता (9-10 अगस्त) में भारतीय दल ने 1 स्वर्ण, 4 रजत और 5 कांस्य पदक जीतकर कुल 10 पदक अपने नाम किए।
सबसे बड़ी कामयाबी विजयेंद्र ठाकुर ने दिलाई, जिन्होंने स्वर्ण पदक जीतकर भारत को शीर्ष स्थान पर पहुंचाया। रजत पदक जीतने वालों में लक्ष्य श्रीवास्तव, आदित्य प्रताप सिंह, कुणाल भाटी और तृषिका मेहता शामिल रहे। वहीं, वेदांत शर्मा और लक्षया श्रीवास्तवा ने पूमसे और फाइट दोनों श्रेणियों में कांस्य पदक हासिल कर दोहरी सफलता पाई। इसके अलावा रवि राज कुंवर ने भी कांस्य पदक जीतकर भारत की पदक झोली को और भर दिया।
पदक विजेता
- स्वर्ण – विजयेंद्र ठाकुर
- रजत – लक्ष्य श्रीवास्तव, आदित्य प्रताप सिंह, कुणाल भाटी, तृषिका मेहता
- कांस्य – वेदांत शर्मा (पूमसे व फाइट), लक्षया श्रीवास्तवा (पूमसे व फाइट), रवि राज कुंवर
प्रतियोगिता में 29 देशों के 4,680 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। भारतीय दल की यह सफलता अनुशासन, मेहनत और खेल के प्रति जुनून की मिसाल है।