
Vision Live/ Greater Noida
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अपने हरित मिशन को लेकर लगातार सक्रिय है। इसी कड़ी में मंगलवार को 105 मीटर रोड पर एक भव्य पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान का नेतृत्व प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस और ओएसडी गिरीश कुमार झा ने किया।
इस विशेष अभियान में प्राधिकरण की उद्यान विभाग टीम, ऐक्टिव सिटीजन ग्रुप और स्थानीय सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के अंतर्गत विप्रो के पास रोड के दोनों ओर एवं सेंट्रल वर्ज पर लगभग 500 पौधे लगाए गए।
🌸 टैबेबुइया रोजिया बनेगी बसंत की पहचान
इस अभियान की खास बात रही — टैबेबुइया रोजिया (बसंत रानी) प्रजाति के पौधों का चयन। बसंत के मौसम में इनमें गुलाबी फूल खिलते हैं, जो पूरे मार्ग को एक मनमोहक दृश्य में बदल देते हैं। यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण को बल देगी, बल्कि ग्रेटर नोएडा की सुंदरता में भी चार चांद लगाएगी।

🗣️ प्राधिकरण की अपील: हर हाथ एक पौधा
एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने इस अवसर पर कहा:
“प्राधिकरण का उद्देश्य ग्रेटर नोएडा को हरा-भरा और स्वच्छ शहर बनाना है। पौधरोपण केवल एक पहल नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि वे अपने आसपास एक पौधा जरूर लगाएं और उसकी देखभाल करें।“
👥 उपस्थित अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता
पौधरोपण कार्यक्रम में प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे:
- संजय कुमार जैन, उप महाप्रबंधक, उद्यान विभाग
- पी.पी. मिश्र, वरिष्ठ प्रबंधक
- नथोली सिंह और बुद्ध विलास, सहायक निदेशक (उद्यान)
- प्रशांत समाधिया व मिथलेश कुमार, मैनेजर
वहीं समाज की सक्रिय भूमिका निभाते हुए ऐक्टिव सिटीजन टीम के सरदार मंजीत सिंह, हरेंद्र भाटी और आलोक सिंह जैसे नागरिकों ने भी अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

✅ हरित भविष्य की ओर एक कदम
यह पौधरोपण अभियान केवल प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि पर्यावरणीय जिम्मेदारी की ओर उठाया गया ठोस कदम है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की यह पहल भविष्य की पीढ़ियों को स्वच्छ व हरे वातावरण की सौगात देने की दिशा में अनुकरणीय प्रयास है।