डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में मौलाना साजिद रसीदी के खिलाफ मुकदमे की मांग, सूरजपुर थाने में दी गई तहरीर

 

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ गौतमबुद्धनगर

— समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर राष्ट्रीय टीवी चैनल की एक लाइव डिबेट के दौरान कथित रूप से की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। इस संबंध में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट श्याम सिंह भाटी और बार एसोसिएशन सूरजपुर के अध्यक्ष प्रमेंद्र सिंह भाटी ने मौलाना साजिद रसीदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग करते हुए सूरजपुर थाने में तहरीर दी है।

एडवोकेट श्याम सिंह भाटी ने अपनी शिकायत में कहा कि मौलाना द्वारा की गई टिप्पणी न केवल सांसद डिंपल यादव का अपमान है, बल्कि यह देश की समस्त नारियों के सम्मान पर भी आघात है। उन्होंने इसे महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य बताते हुए आरोपी मौलाना के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

उन्होंने कहा, “21वीं सदी में महिलाओं के प्रति इस प्रकार की सोच समाज को पीछे धकेलने वाली है। यह सिर्फ एक राजनीतिक दल या नेता का नहीं, बल्कि देश की समस्त नारी शक्ति का अपमान है।”

इस मौके पर उनके साथ समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से जगतपाल भाटी, महेंद्र यादव, पवन भाटी, नीरज भाटी, सुशील यादव, धर्मवीर यादव, प्रशांत भाटी, के.के. भाटी, सुरेश यादव एवं हेमंत आदि शामिल रहे।

फिलहाल पुलिस प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है और शिकायत पर विधिक राय ली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy